Russia-Ukraine War: यूक्रेन में फंसे मेरठ के छात्र, परिजनों में डर और भय का माहौल

punjabkesari.in Thursday, Feb 24, 2022 - 01:52 PM (IST)

मेरठ: रुस और यूक्रेन देश के बीच युद्ध छिड़ चुका है। रुस सुबह से ही रुस लगातार यूक्रेन पर मिसाइल दाग रहा है। इसी बीच मेडिकल की पढ़ाई करने गए भारतीय छात्र यूक्रेन में फसे हुए है। शहर के मलियाना निवासी उपन्यासकार विनोद प्रभाकर के बेटे प्रियांशु प्रभाकर का 25 फरवरी का वापसी का टिकट था, लेकिन युद्ध शुरू होने की वजह से आवागमन पर रोक लगा दिया गया है। 

 

https://up.punjabkesari.in/uttar-pradesh/news/russia-ukraine-war-students-of-meerut-trapped-in-ukraine-1554206

वहीं, प्रियांशु लगातार फोन पर परिजनों के संपर्क में हैं। प्रियांशु ने परिजनों को बताया सभी भारतीय छात्रों को यूनिवर्सिटी कैंपस में एकत्रित कर लिया गया है, जबकि कैंपस के ऊपर से रूस के लड़ाकू विमान गुजर रहे हैं। हालांकि रूस के हमले का केंद्र सेना है, जिससे वह सुरक्षित हैं। लेकिन खतरा पुरी तरह बना हुआ है। तीन दिन ये युद्ध चलने की आशंका लग रही है। शहर के मलियाना निवासी उपन्यासकार विनोद प्रभाकर के बेटे प्रियांशु प्रभाकर का
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Imran

Recommended News

Related News

static