Sambhal News: अस्पताल से इलाज के दौरान फरार हुआ इनामी बदमाश, पुलिस ने दोबारा एनकाउंटर कर किया गिरफ्तार

punjabkesari.in Thursday, Mar 21, 2024 - 11:23 AM (IST)

Sambhal News: जिले के बहजोई थाना क्षेत्र में सोमवार को अस्पताल से फरार हुए एक बदमाश को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने गुरुवार को यह जानकारी दी। संभल के पुलिस अधीक्षक (एसपी) कुलदीप सिंह गुनावत ने बताया कि बुधवार को संभल थाना क्षेत्र के गंवा रोड पर एक बाग में पुलिस की चांद बाबू नामक अभियुक्त से मुठभेड़ हुई जिस दौरान उसके पैर में गोली लग गई। उन्होंने बताया कि चांद बाबू डकैती के आरोप में वांछित था और सोमवार को संभल के एक अस्पताल से भाग गया था। चांद के ऊपर पांच हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था। गुनावत के अनुसार बुधवार को उसे मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया गया और इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। चांद के फरार होने के बाद उसकी निगरानी में तैनात एक उप निरीक्षक (दारोगा) और दो सिपाहियों को निलंबित कर दिया गया था।

अस्पताल से फरार अभियुक्त को पुलिस ने मुठभेड़ में किया गिरफ्तार
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, बहजोई के पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) दीपक तिवारी ने सोमवार को एक न्यूज एजेंसी को बताया था कि रविवार की रात पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार बदमाश चांद बाबू संभल के जिला अस्पताल से फरार हो गया है, जिसे ढूंढ़ने के लिए थाना स्तर के अलावा कई टीम बनाई गई हैं। सीओ ने बताया कि उक्त मामले में लापरवाही बरतने के चलते बदमाश की निगरानी में लगे दारोगा सतेंद्र कुमार व सिपाहियों पंकज मलिक एवं अजय कुमार को निलंबित किया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Anil Kapoor

Recommended News

Related News

static