आजमगढ़: मस्जिद की मीनार पर फहराया सऊदी अरब का झंडा, VHP ने जताई साजिश की आशंका

punjabkesari.in Friday, Oct 03, 2025 - 05:54 PM (IST)

आजमगढ़ (शुभम सिंह): जिले के अतरौलिया थाना क्षेत्र के ग्राम कड़सरा शिवदास का पुरा में स्थित नूरी मस्जिद की मीनार पर सऊदी अरब का झंडा फहराने का मामला सामने आया है। झंडा लगाए जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही पुलिस हरकत में आ गई।

सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुँची और झंडा उतरवाकर सुरक्षित कर लिया। जांच के दौरान पता चला कि मस्जिद की देखरेख करने वाले नूर आलम पुत्र राजीद अहमद ने यह झंडा लगाया था। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि यह कृत समाज में वैमनस्य फैलाने वाला और धार्मिक भावनाओं को आहत करने वाला है। झंडे के वीडियो को साक्ष्य के रूप में पेन ड्राइव में सुरक्षित कर लिया गया है।

मामले पर विश्व हिंदू परिषद के गौरव सिंह रघुवंशी ने कहा कि, “कुछ अराजक तत्व प्रदेश का माहौल बिगाड़ने की कोशिश कर रहे हैं। जगह-जगह आई लव मोहम्मद के पोस्टर लगाए जा रहे हैं। लेकिन योगी सरकार में इस तरह की गतिविधियों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और दोषियों पर सख्त कार्रवाई होगी।”

इस बीच एसपी ग्रामीण ने भी पुष्टि की कि यह घटना जानबूझकर माहौल बिगाड़ने की नीयत से की गई। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है और मामले में आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Related News

static