तीन बार पाकिस्तान जा चुकी है शाहीन, जैस-ए-मोहम्मद की अहम सदस्य...डॉक्टरों से करती थी संपर्क, धीरे-धीरे ‘मैडम सर्जन’ का पोल खोल रही एजेंसी
punjabkesari.in Monday, Nov 17, 2025 - 12:19 PM (IST)
लखनऊ: आतंकवादी संगठन जैस-ए-मोहम्मद की अहम सदस्य शाहीन शहीद को लेकर जांच में कई बड़े खुलासे सामने आए हैं। कानपुर के जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज से शुरू हुई पड़ताल लखनऊ तक पहुंची, जिसमें पता चला कि शाहीन शहीद के पास तीन पासपोर्ट थे।
3 बार पाकिस्तान जा चुकी है शाहीन
जांच में यह खुलासा हुआ कि शाहीन तीन बार पाकिस्तान जा चुकी थी और थाईलैंड समेत अन्य देशों की छह यात्राएँ भी कर चुकी थी। पासपोर्ट के विवरण में अलग-अलग पते और अभिभावक दिखाए गए थे—पहले पासपोर्ट में पिता, दूसरे में पति और तीसरे में भाई को अभिभावक बताया गया। पहला पासपोर्ट कानपुर के मेडिकल कॉलेज के पते पर, दूसरा लखनऊ और तीसरा फरीदाबाद के पते पर बनाया गया।
शाहीन को था फंडिंग जुटाने का जिम्मा
सूत्रों के अनुसार शाहीन का भाई परवेज तीन साल तक मालदीव में रहा, और उसकी मदद से शाहीन फंडिंग जुटा रही थी। कश्मीरी मूल के डॉक्टर्स से भी संपर्क कर फंडिंग जुटाने का जिम्मा शाहीन पर था। जांच में यह भी पता चला कि परवेज के खाते से निकाली गई रकम से अमोनियम नाइट्रेट खरीदा गया।
शाहीन के नेटवर्क को खंगालने में लगी एजेंसिया
शाहीन शहीद के मामले में अब तक की जांच से आतंकवादी नेटवर्क की विस्तृत कार्यप्रणाली और अंतरराष्ट्रीय कनेक्शन का पता चला है, और सुरक्षा एजेंसियाँ इस पूरे नेटवर्क की तह तक पहुँचने में जुटी हैं।
दिल्ली ब्लास्ट में 10 लोग मारे गए थे
एजेंसियों के द्वारा पकड़े गए इन आतंकी डॉक्टरों के ग्रुप का कनेक्शन दिल्ली ब्लास्ट से निकल रहा है। आपको बता दें कि बीते 10 नवंबर को दिल्ली में लाल किले के पास मेट्रो स्टेशन के सामने एक कार में जोरदार धमाका हुआ था। इस धमाके में 10 लोगों की जान चली गई थी। इस धमाके से पहले ही कुछ आरोपियों को एजेंसियों ने गिरफ्तार कर लिया था। अब धीरे-धीरे उनके तह तक जाने की कोशिश कर रही है।

