रात के अंधेरे में ज़हर बना धुआं, अमरोहा की सड़कों पर उतरे लोग… मची अफरा-तफरी
punjabkesari.in Monday, Sep 22, 2025 - 10:34 PM (IST)

Amroha News: उत्तर प्रदेश के अमरोहा जनपद में सोमवार रात उस समय अफरातफरी मच गई जब औद्योगिक क्षेत्र गजरौला स्थित वेस्ट क्रॉप प्राइवेट लिमिटेड कंपनी से जहरीली गैस का रिसाव हो गया। देखते ही देखते गैस का धुआं पूरे इलाके में फैल गया, जिससे लोगों को सांस लेने में दिक्कत होने लगी।
गैस के रिसाव के चलते गले और आंखों में तेज जलन
स्थानीय लोगों के अनुसार, गैस के रिसाव के चलते गले और आंखों में तेज जलन की शिकायतें सामने आईं। जैसे ही घटना की जानकारी फैली, लोग अपने घरों से बाहर निकल आए और सड़कों पर जमा हो गए। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए पुलिस और फायर ब्रिगेड को तत्काल सूचना दी गई। फायर ब्रिगेड की टीमें मौके पर मौजूद हैं और रिसाव को रोकने के प्रयास जारी हैं।
प्रशासन ने फिलहाल एहतियात के तौर पर आसपास के क्षेत्रों को खाली कराना शुरू कर दिया है और लोगों से घरों में सुरक्षित रहने की अपील की है। घटना के कारणों की जांच के लिए एक विशेष टीम गठित की गई है और कंपनी के संचालन पर भी सवाल उठने लगे हैं।