डबल मर्डर से दहला आजमगढ़, नानी और नातिन की गला काटकर निर्मम हत्या
punjabkesari.in Sunday, Mar 13, 2022 - 03:44 PM (IST)

आजमगढ़: जिले के दीदारगंज इलाके में रविवार को दोहरे हत्याकांड से सनसनी फैल गई। पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने बताया कि दीदारगंज के गुवांई गांव में रहने वाले उमाशंकर गुप्ता की पत्नी लीलावती गुप्ता (50) और उनकी नातिन (12) की धारदार हथियार से गला काटकर हत्या की गयी।
उन्होंने बताया कि सुबह काफी देरतक घर का दरवाजा नहीं खुलने पर लोगों को शक हुआ, जब उन्होंने घर के अंदर देखा तो लीलावती और आंचल के शव पाए गए। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। ग्रामीणों का कहना है कि लीलावती और उनकी नातिन को शनिवार शाम घर के बाहर देखा गया था, जिस वक्त यह वारदात हुई उस समय उन दोनों के अलावा घर में कोई और नहीं था।
उन्होंने बताया कि बच्ची अपनी नानी के साथ रहती थी और उसकी मां ससुराल में रहती है। लीलावती के पति उमाशंकर बिहार में नौकरी करते हैं। आर्य का कहना है कि फारेंसिक टीम द्वारा एकत्र किए गए सुराग में यह बात सामने आ रही है कि इस घटना में कोई परिचित व्यक्ति शामिल है। घटना का खुलासा करने के लिए विशेष अभियान दल और सर्विलांस सहित चार टीम लगाई गई हैं।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
राष्ट्रपति चुनाव की कानूनी योजना की वैधता को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर विचार से न्यायालय का इनकार

Recommended News

करतारपुर गलियारा धार्मिक स्वतंत्रता के प्रति पाकिस्तान की अटूट प्रतिबद्धता की अभिव्यक्ति : बाजवा

करतारपुर गलियारा पाकिस्तान की धार्मिक स्वतंत्रता के प्रति अटूट प्रतिबद्धता : बाजवा

राजस्थान में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर बीएसएफ और पाक रेंजर्स के बीच कमांडर स्तरीय बैठक

फिटनेस ऐप फिटमिंट ने जनरल कैटालिस्ट, अन्य निेवेशकों से 16 लाख डॉलर जुटाए