DDU गोरखपुर विश्वविद्यालय में लीक हुआ समाजशास्त्र का पेपर, परीक्षा निरस्त

punjabkesari.in Tuesday, Apr 17, 2018 - 11:49 AM (IST)

गोरखपुरः दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय में पेपर लीक होने का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है। गणित के बाद समाजशास्त्र का पेपर लीक होने पर परीक्षा को निरस्त कर दिया है।

जानकारी के मुताबिक, बीए दूसरे साल का प्रथम प्रश्न पत्र की परीक्षा होनी थी, लेकिन सोशल मीडिया पर समाजशास्त्र का पेपर लीक हो गया। जिसके चलते परीक्षा रद्द कर दी गई। साथ ही विश्वविद्यालय प्रशासन ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए प्रतिकुलपति की अध्यक्षता में जांच कमेटी की नियुक्ति की है, जो पेपर लीक मामले की जांच करेगी।

इसके साथ ही जांच में दोषी पाए जाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की बात विश्वविद्यालय प्रशासन ने कही है। वहीं लगातार पेपर लीक होने की अफवाह से परीक्षा निस्त किए जाने से छात्र परेशान हैं। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Deepika Rajput

Recommended News

Related News

static