अंबाला से जनपद पहुंचा सैनिक का पार्थिव शरीर, फोन पर आया था संदेश- "मैंने आपके पति को खुदा के पास पहुंचा दिया, आर्मी को जो करना है कर ले"

punjabkesari.in Saturday, Sep 09, 2023 - 05:52 PM (IST)

कानपुर: यूपी के जनपद कानपुर देहात जिले के रहने वाले बरौर थाना क्षेत्र के कैलई गांव का युवक सेना में तैनात था,  उसका अंबाला में रेलवे ट्रैक पर शव मिला था, वह छह सितंबर को अपने रूम से श्रीकृष्ण जन्मोत्सव में शामिल होने के लिए अपनी यूनिट जा रहा था। इस बीच गायब हो गया था,फिर उसकी पत्नी के मोबाइल पर मैसेज आया कि तेरे पति को खुदा के पास भेज दिया है, इसकी सूचना पर स्थानीय पुलिस और सेना के अधिकारियों ने तत्काल छानबीन शुरू कर दी थी। दूसरे दिन सात सितंबर को उसका शव मिला, नौ सितंबर को आज उस फौजी का शव कैलई पहुंच गया। 

जनपद कानपुर देहात के कैलई गांव के रहने वाले पवन शंकर सेना में हवलदार के पद पर तैनात थे, मई 2022 में उनकी तैनाती अंबाला के 40-आर्टिलरी डिवीजन में हुई थी। वह आर्मी कैंट क्वार्टर में पत्नी रागिनी, बेटी आरोही प्रनी के साथ रहते थे। छह सितंबर की शाम सवा सात बजे वह श्रीकृष्ण जन्मोत्सव में शामिल होने यूनिट जाने की बात कह कर निकले, फौजी के जाने के तीन घंटे बाद पत्नी के मोबाइल पर मैसेज आया कि तेरे पति को खुदा के पास भेज दिया है,पाकिस्तान जिंदाबाद, इंडियन आर्मी अपने जवान को बचा सकते हो तो बचा लो ये पढ़कर उसकी पत्नी हैरान हो गई थी, उसने तत्काल सैन्य अधिकारियों को इसकी जानकारी दी,उसकी खोजबीन शुरू हो गई थी, सात सितंबर को रेलवे ट्रैक पर शव पड़ा हुआ मिला था।

जैसे ही आज जनपद कानपुर देहात में फौजी पवन शंकर का शव शनिवार को गांव कैलई पहुंचा तो परिजनों में कोहराम मच गया है। सभी की आँखे नम हो गई है,पिता प्रेमशंकर और मां मुन्नी देवी बिलखने लगीं,पिता ने बताया कि वह खेती करते हैं,एक बेटी थी। उसकी शादी कर दी थी बेटा आर्मी में था। अब पूरी तरह से खुशहाली से जीवन यापन हो रहा था लेकिन बुढ़ापे में ऐसा संकट आ गया कि अब कुछ समझ नहीं आ रहा है। फौजी के अंतिम दर्शन के लिए आसपास के गांवों के अलावा उसके रिश्तेदार पहुंचे। सैन्य सम्मान के साथ उसका अंतिम संस्कार किया गया,तो वही पर फौजी की मौत से पूरे जिले में गम का मंजर है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Imran

Related News

static