पुलिस पिटाई से जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहे विनोद यादव के परिवार से मिला सपा प्रतिनिधिमंडल

punjabkesari.in Tuesday, Aug 25, 2020 - 06:38 PM (IST)

भदोही: उत्तर प्रदेश के भदोही में खमरिया पुलिस चौकी इंचार्ज रणविजय सिंह व चार कांस्टेबलों द्वारा विनोद यादव नामक व्यक्ति को वीडियो बनाने के शक में की गई पिटाई के मामले को लेकर मंगलवार को समाजवादी पार्टी (सपा) का एक प्रतिनिधिमंडल पीड़ित परिवार से मिला।  प्रतिनिधिमंडल में सपा के पूर्व विधायक जाहिद बेग, पूर्व ब्लॉक प्रमुख एडवोकेट विकास यादव, पन्ना लाल यादव, पूर्व जिलाध्यक्ष आरिफ सिद्दीकी व सपा नेता आसिफ खान आदि मौजूद रहें।

सपा ने कहा कि पुलिस जुल्म के शिकार हुए पीड़ित की लड़ाई समाजवादी पार्टी हर स्तर पर लड़ेगी।  इस बीच औराई डीएसपी लेखराज सिंह पीड़ित समेत चौकी इंचार्ज का बयान दर्ज कर मामले की जांच के लिए पहुंचे। उन्होंने कहा कि पूरे प्रकरण की जांच कर रिपोर्ट पुलिस अधीक्षक को दी जायेगी। उधर, पुलिस पिटाई से घायल विनोद यादव जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Umakant yadav

Recommended News

Related News

static