सपा MLA नाहिद हसन पर दर्ज हुआ एक और केस, भड़काऊ भाषण देने का लगा आरोप

punjabkesari.in Tuesday, Nov 10, 2020 - 10:36 AM (IST)

शामलीः उत्तर प्रदेश विधानसभा उपचुनाव की मतगणना आज शुरु हो चुकी है। इसी बीच शामली कैराना से समाजवादी पार्टी के विधायक नाहिद हसन के खिलाफ एक और मुकदमा दर्ज किया गया है। इसमें विधायक नाहिद पर भड़काऊ भाषण देने का आरोप है। पुलिस ने विधायक के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा, लाकडाउन का उल्लघंन आदि धाराओं में मुकदमा दर्ज किया।

बता दें कि विधायक पर लोगों को पुलिस-प्रशासन व सरकार के खिलाफ एकजुट होने के लिए भड़काने का आरोप है। एसपी नित्यानंद राय ने रिपोर्ट दर्ज होने की पुष्टि की है। दर्ज रिपोर्ट में जेल भरो आंदोलन से पहले गांवों में जनसंपर्क के दौरान की गयी सभाओं की वीडियो को आधार बनाया गया है। इस दौरान उनकी एसएचओ प्रेमवीर ङ्क्षसह राणा से नोकझोंक हुई थी। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। विधायक ने इसी दिन पुलिस कार्यप्रणाली के विरोध में जेल भरो आंदोलन का ऐलान किया था। जिला मुख्यालय पर इनकी समीक्षा के बाद चार दिन पूर्व विधायक नाहिद हसन के खिलाफ भड़काऊ भाषण की रिपोर्ट दर्ज की गयी है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Moulshree Tripathi

Recommended News

Related News

static