10 रुपये खर्च कर इस बाइक से चलिए 150 किमी, मात्र 12 हजार में युवा ने कर दिया गजब का आविष्कार

punjabkesari.in Wednesday, Dec 07, 2022 - 01:24 PM (IST)

आजमगढ़: कौन कहता है आसमान में सुराख नहीं होता, तबीयत से पत्थर तो उछालो यारो, यह कहावत आजमगढ़ जिले के असहद अब्दुल्ला पर सटिक बैठता है। जिले के लोहरा फखरूद्दीनपुर गांव निवासी असहद अब्दुल्ला की जिन्होने एक ऐसी 6 सीटर बाइक का निर्माण किया है जो 10 रूपये में 160 किलोमीटर चल रही है। 

लोहरा फखरुद्दीन पुर गांव के असहद अब्दुल्ला का जो आईआईटी इंजीनियरिंग मैकेनिकल से पास आउट होकर एक ऐसे अविष्कार को किया है जो महंगे हो चुके डीजल और पेट्रोल को मात दे रहा है। मात्र ₹12000 में कबाड़ की चीजों से एक 6 सीटर बाइक तैयार कर दी है चर्चाओं में यह खबर तब आई जब महिंद्रा एंड महिंद्रा के चेयर पर्सन आनंद महिंद्रा ने असद की इस सिक्स सीटर बाइक का सोशल मीडिया पर शेयर किया गया था तभी से यह बाइक और इसके अविष्कारक चर्चाओं में बने हैं। असहद अब्दुल्ला ने बताया कि ऐसे आविष्कारों की शौक बचपन से बनी है और इसके पहले भी वह अपनी केटीएम बाइक को इलेक्ट्रिक बाइक में बदल चुके है। इलाके के लोगों का कहना है कि बड़ी खुशी होती है जब कोई बच्चा कुछ अलग करता है और जो समाज के हित में होता है बढ़ते पेट्रोल और डीजल से निजात पाने के लिए यह सबसे सस्ता माध्यम है और इसे सरकार द्वारा प्रोत्साहित करना चाहिए जिससे कि इस तरह की चीजें समाज में लोगों के लिए उपयोगी हो सके।

6 सीटर बाइक पर 40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से चला भी जा सकता है वह भी 6 सवारी को लेकर और काफी आराम के साथ वह सफर को भी तय कर सकते हैं अब्दुल्ला का यह भी कहना है की रजिस्ट्रेशन और पेटेंट की फॉर्मेलिटी को पूरा करने का भी प्रयास कर रहे हैं।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Imran

Recommended News

Related News

static