SSP का भ्रष्टाचार पर खतरनाक एक्शन, पूरी पुलिस चौकी की सस्पेंड ; युवक को घर से उठा ले गए पुलिसकर्मी, रिहाई को मांगे दो लाख...

punjabkesari.in Friday, Apr 04, 2025 - 04:46 PM (IST)

बरेली (जावेद खान) : उत्तर प्रदेश के बरेली से हैरान करने वाली खबर सामने आई है। यहां एसएसपी अनुराग आर्या ने अब तक का भृष्टाचार पर सबसे कड़ा एक्शन लेते हुए थाना फ़तेहगंज पश्चिमी की पूरी पुलिस चौकी ही सस्पेंड कर दी। 

पुलिसकर्मियों पर निर्दोष किसान को स्मैक तस्करी में फंसाने का आरोप 
दिल्ली - लखनऊ नेशनल हाईवे पर फतेहगंज पुलिस चौकी प्रभारी बलवीर सिंह, कांस्टेबल मोहित चौधरी और हिमांशु पर अपहरण, धमकी, और अवैध वसूली जैसे संगीन मामलों में मुकदमा दर्ज कराया गया है। आरोप है कि इन पुलिसकर्मियों ने एक निर्दोष किसान को स्मैक तस्करी में फंसाने की धमकी देकर उससे दो लाख रुपये की मांग की।


पुलिस वालों ने बिना वारंट ली घर में घुसकर तलाशी
घटना गुरुवार रात की है, जब फतेहगंज पश्चिमी चौकी प्रभारी बलवीर सिंह, सिपाही मोहित चौधरी और हिमांशु, भिटौरा गांव निवासी किसान बलवीर के घर पहुंचे। परिजनों के अनुसार, पुलिसकर्मियों ने बिना वारंट घर में घुसकर तलाशी ली, सामान बिखेर दिया और बलवीर को जबरन उठा ले गए।

बलवीर को छोड़ने के बदले दो लाख रुपये की मांग
आरोप है कि बलवीर को एक निजी आवास में ले जाकर बंद कर दिया गया और परिजनों को सूचना दी गई कि वह स्मैक तस्करी में शामिल हैं। उन्हें छोड़ने के बदले दो लाख रुपये की मांग की गई। बलवीर के परिवार ने तत्काल आईजी और एसएसपी बरेली से संपर्क किया।

जांच में सही पाए गए आरोप
एसएसपी के निर्देश पर सीओ हाईवे मौके पर पहुंचे तो आरोपी पुलिसकर्मी भाग निकले। इसके बाद बलवीर को छुड़ाया गया। जांच में आरोप सही पाए जाने पर फतेहगंज पश्चिमी चौकी प्रभारी समेत तीनों पुलिसकर्मियों पर एफआईआर दर्ज कर दी गई। एसपी उत्तरी मुकेश मिश्रा ने बताया कि तीनों को निलंबित कर दिया गया है और उनकी तलाश जारी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Purnima Singh

Related News

static