हमीरपुर में वृक्षारोपण की हुई शुरुवात, 51 लाख पेड़-पौधे लगाने का लक्ष्य

punjabkesari.in Sunday, Jul 05, 2020 - 03:21 PM (IST)

हमीरपुर: उत्तर प्रदेश के जनपद हमीरपुर में आज यानि रविवार को वृहद वृक्षारोपण की शुरुवात हो गयी है। 1 जुलाई से 7 जुलाई तक चलने वाले इस कार्यक्रम में सारे सरकारी विभागों के द्वारा मिलकर 51 लाख पौधे लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। गुरु पूर्णिमा पर वृक्षारोपण की शुरुवात जिला कलेक्ट्रेट परिषद में जिलाधिकारी और जिला जज द्वारा पहला पेड़ लगाकर की गई।
PunjabKesari
बता दें कि उत्तर प्रदेश में ग्रीन लैंड का एरिया बढ़ाने के लिए सूबे की सरकार हर जिले में वृक्षारोपण को बढ़ावा दे रही है। इसी के चलते हर जिले में सरकारी विभागों को पेड़-पौधे लगाने के लिए टारगेट दिया गया है। यह वृक्षारोपण अभियान वन विभाग की देख रेख में बरसात के इन दिनों में चलाया जा रहा है। जिससे पौधों की समय-समय पर पानी की आवश्यकता पूरी होती रहे और वह हरे-भरे बने रहें।

जिले में 51 लाख नए पेड़-पौधों को लगाया जाना है जिसकी शुरुवात जिलाधिकारी ज्ञानेश्वर त्रिपाठी और जिला जज मो.असलम ने जिला कलेक्ट्रेट प्रांगण में पहला पेड़ लगाकर की। इस दौरान वन विभाग और सारे विभागों के आलाधिकारी मौजूद रहे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Umakant yadav

Recommended News

Related News

static