सुलतानपुर: सूडानी नागरिक निकला कोरोना पॉजिटिव, तब्लीगी जमात में हुआ था शामिल

punjabkesari.in Wednesday, Apr 22, 2020 - 04:34 PM (IST)

सुलतानपुर: उत्‍तर प्रदेश में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या कम होने का नाम ही नहीं ले रही है। जहां एक तरफ 9 जिले कोरोनामुक्त हो चुके हैं, वहीं दूसरी ओर सुलतानपुर में संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। इसी क्रम में तब्लीगी जमात से लौटे 10 सूडानी नागरिकों में से एक की दूसरी रिपोर्ट मंगलवार को पॉजिटिव आई है। इससे पहले इन्‍हीं में से एक बुजुर्ग भी सोमवार को कोरोना पॉजिटिव पाया गया था।
PunjabKesari
बता दें कि सूडानी नागरिक की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद जिला प्रशासन ने उसे फरीदीपुर के केएनआईएमटी क्वारंटाइन सेंटर से निकाल कर कुड़वार के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के एल-1 हॉस्पिटल में भर्ती करा दिया है। मंगलवार देर रात जिला प्रशासन द्वारा जारी पत्र के अनुसार, 19 अप्रैल को तब्लीगी मरकज में शामिल 14 व्यक्तियों के दूसरे सैंपल टेस्ट के साथ 40 व्यक्तियों के सैंपल लखनऊ के एसजीपीजीआइ भेजे गए थे। मंगलवार को आई रिपोर्ट में मो. अब्दुल्ला जैम की रिपोर्ट पॉजीटिव आई है।

जिलाधिकारी सी इंदुमति ने जनपदवासियों से कोरोना बचाव के उपाय व शारीरिक दूरी का अनुपालन करने के साथ घरों में रहने की अपील की है। हालांकि, उक्त व्यक्ति में कोरोनावायरस का कोई लक्षण नहीं पाया गया था। 13 तब्लीगियों सहित अन्य 39 की रिपोर्ट निगेटिव पाई गई है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Umakant yadav

Recommended News

Related News

static