दबंगों ने बीच सड़क पर महिला को जूतों से पीटा...तमाशबीन बने रहे लोग, वीडियो वायरल
punjabkesari.in Sunday, Apr 30, 2023 - 12:34 PM (IST)

लखीमपुर खीरी: उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी (Lakhimpur Kheri) जिले में दबंगों ने एक महिला को बीच सड़क पर बुरी तरह पीटा। इस दौरान वहां मौजूद लोग महिला को बचाने के बजाए उसका वीडियो बनाने में लग गए। तभी उनमें से किसी ने यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वहीं, वीडियो वायरल होने पर पुलिस ने आरोपी युवक और उसके भाई को हिरासत में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।
आरोपी के भाई ने दी महिला को जान से मारने की धमकी
जानकारी के मुताबिक, वायरल वीडियो सदर कोतवाली क्षेत्र के गंगोत्री नगर मोहल्ले का बताया जा रहा है। इस वीडियो में एक दबंग युवक बीच सड़क
एक महिला को बुरी तरह से पीटता हुआ दिखाई दे रहा है। आरोपी युवक महिला को जूतों से जमकर पीटता है और साथ ही गालियां भी देता है। इसी दौरान एक महिला दबंग को रोकने का कोशिश करती है लेकिन वह नहीं रोकता। बताया जा रहा है कि जब महिला किसी तरह दबंग के चंगुल से छूटकर जाने लगती है तो मौके पर दबंग का भाई पहुंच जाता है और पीड़िता को जान से मारने की धमकी देता है।
ये भी पढ़ें...
- Destination Wedding में राजस्थान को टक्कर देने जा रहा है उत्तर प्रदेश, ये है UP सरकार का प्लान
- सिर पर ईंट रख राम मंदिर के लिए डिप्टी CM ने किया श्रमदान, बोले- समय से पहले पूरा होगा कार्य
पुलिस ने आरोपी दबंग और उसके भाई को हिरासत में लिया
इसी दौरान मौके पर मौजूद कुछ लोग घटना का वीडियो बना लेते हैं और फिर उनमें से ही कोई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर देता है। वीडियो वायरल होने से मामला पुलिस के संज्ञान में आता है। जिसके बाद पुलिस देर रात को ही दबंग और उसके भाई को हिरासत में ले लेती है। आरोपी युवक का नाम विकास शुक्ला बताया जा रहा है, जिसने बीच सड़क पर महिला की बुरी तरह पिटाई की।