उपद्रवियों ने छतों पर रखे थे पत्थर और ईंट, प्रशासन ने ड्रोन से मकानों को किया चिन्हित

punjabkesari.in Wednesday, Dec 25, 2019 - 11:51 AM (IST)

फिरोजाबादः नागरिकता कानून के विरोध में 20 दिसंबर को हुए हिंसक प्रदर्शन ने जुमे की नमाज के बाद हुए बवाल के मामले में अब प्रशासन ने ऐसे मकानों को चिन्हित किया है जिनकी छत पर पत्थर और ईंट रखी थी। ऐसे मकानों की छतों की ड्रोन कैमरे से तस्वीर लेने के बाद उन्हें कानूनी कार्यवाई का नोटिस जारी किया गया है साथ ही प्रशासन ने उन्हें चेतावनी भी दी है।

बता दें कि हिंसक विरोध में भड़की भीड़ के हिंसा ने 4 लोगों की जान ले ली थी जबकि 50 से ज्यादा पुलिसकर्मी घायल हुए थे। जिला प्रशासन बवाल में शामिल उपद्रवियों को चिन्हित कर उनकी गिरफ़्तारी की कवायद में जुट गया है। इसी क्रम में मंगलवार को पुलिस ने पोस्टर जारी कर उपद्रवियों का नाम और पता बताने वालों को इनाम देने की भी घोषणा की है।

 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ajay kumar

Recommended News

Related News

static