बंदर को पुलिस बनने की चढ़ी सनक, खाकी टोपी पहनकर खूब मचाई उछल-कूद

punjabkesari.in Sunday, Jul 07, 2019 - 05:18 PM (IST)

कानपुरः नकल करते हुए आपने तमाम बंदर देखे होंगे, लेकिन आज एक ऐसे बंदर के बारे में बताने जा रहे है, जिसको पुलिस बनने की सनक सवार हो गई। पुलिस बनने के लिए बंदर कानपुर सेंट्रल स्टेशन पहुंच गया।
PunjabKesari
यहां बंदर ने पुलिसकर्मी की मोटरसाइकिल की डिग्गी से टोपी निकालकर पहन ली। बंदर बड़े मस्त अंदाज में टोपी लगाकर अपने साथियों पर रौब झाड़ता रहा। बंदर अपने पूरे परिवार के साथ था और वो मोटरसाइकिलों पर उछल कूद मचा रहे थे।

यह देख जीआरपी थाने का सिपाही रत्नेश बंदरों को भागने पहुंचा तो उसको बंदर घुड़की का सामना करना पड़ा। बंदर परिवार के मुखिया ने रत्नेश को दौड़ा लिया, जिससे वह उल्टे पैर भागने लगा। वहीं बने बाल सहायता केंद्र के लोगों ने डंडे लेकर बंदरों को स्टेशन परिसर के बाहर खदेड़ दिया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tamanna Bhardwaj

Recommended News

Related News

static