'मैं उसका हाथ काट दूंगा, उसकी वर्दी उतरवा दूंगा...'आई लव मुहम्मद’ पोस्टर हटाने पर भड़के IMC नेता, पुलिसकर्मी को दी धमकी

punjabkesari.in Tuesday, Sep 23, 2025 - 11:00 AM (IST)

बरेली (जावेद खान): इत्तेहाद-ए-मिल्लत काउंसिल (आईएमसी) के नेता नफीस का एक विवादास्पद वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। यह घटना उस समय की है जब यहां किला थाना क्षेत्र में "आई लव मोहम्मद" लिखे पोस्टर हटा दिए गए। वीडियो में नफीस किला थाने के प्रभारी (एसएचओ) सुभाष कुमार को कथित तौर पर धमकाते हुए दिखाई दे रहे हैं, जो पोस्टर हटाने के लिए मौके पर पहुंचे थे। 

'मैं उसका हाथ काट दूंगा...'
सुभाष कुमार रविवार को पुलिस टीम के साथ क्षेत्र में लगे ‘आई लव मोहम्मद' लिखे पोस्टर हटवाने पहुंचे। इस दौरान स्थानीय लोगों ने इसका विरोध किया और पुलिस से कहासुनी शुरू हो गई। इसी बीच आईएमसी नेता डॉ. नफीस भी मौके पर पहुंच गए। वीडियो में नफीस को यह कहते हुए सुना जा सकता है, "मैंने निरीक्षक से कहा कि मैं उसका हाथ काट दूंगा... मैं उसकी वर्दी उतरवा दूंगा।" 

पुलिस ने की रिपोर्ट दर्ज 
बरेली के पुलिस अधीक्षक (नगर) मानुष पारीक ने बताया कि वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने डॉ. नफीस के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। उन्होंने कहा कि मामले की जांच की जा रही है और कानून-व्यवस्था बिगाड़ने की किसी को इजाजत नहीं दी जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pooja Gill

Related News

static