रिटायर्ड अधिकारी के बेटे ने कर दी इंस्पेक्टर की पिटाई, हाथ मरोड़ा, मोबाइल छीना और जबरदस्ती जमीन पर बैठाया
punjabkesari.in Tuesday, Sep 23, 2025 - 04:02 PM (IST)

Lucknow News: यूपी की राजधानी लखनऊ से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां पर समाज कल्याण विभाग के रिटायर्ड अफसर के बेटे ने एक इंस्पेक्टर की पिटाई कर दी। बताया जा रहा है कि अफसर के बेटे ने इंस्पेक्टर का हाथ मरोडा, उनका मोबाइल छीना और उनके साथ अभद्रता और मारपीट की।
जानिए पूरा मामला
जानकारी के मुताबिक, समाज कल्याण विभाग के रिटायर्ड अफसर मनीलाल के बेटे संजय पर एंटी करप्शन इंस्पेक्टर नुरुलहुदा खान के साथ मारपीट करने का आरोप है। घटना 15 सितंबर की बताई जा रही है। इस दिन एंटी करप्शन इंस्पेक्टर नुरुलहुदा खान कोर्ट से जारी गैर जमानती वारंट (NBW) लेकर मनीलाल के विभूतिखंड स्थित आवास पर पहुंचे। मनीलाल के खिलाफ विशेष न्यायाधीश पीसी कोर्ट, अपर जिला एवं सत्र न्यायालय में भ्रष्टाचार का मुकदमा चल रहा है। वो अपनी पेशी के दौरान बार-बार कोर्ट नहीं पहुंचे। जिसकी वजह से गैर जमानती वारंट जारी हुआ।
मुकदमा दर्ज
इंस्पेकटर ने रिटायर्ड अफसर और उसके बेटे के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। उन्होंने बताया कि मनीलाल के घर पहुंचे और दरवाजा खटखटाया। वहां एक ने खुद को संजय के रूप में पेश किया। जैसे ही इंस्पेक्टर ने अपना परिचय देकर अंदर जाने की कोशिश की तो संजय ने उनके साथ गलत व्यवहार किया। उनके साथ अभद्रता की, हाथ मरोड़ दिया और मोबाइल फोन भी छीन लिया। उन्हें जमीन पर बैठने के लिए मजबूर किया। इतना ही नहीं, संजय ने धक्का-मुक्की करते हुए धमकी भी दी। जब इंस्पेक्टर ने विरोध किया, तो संजय हमलावर हो गया। उनके साथ आए अन्य पुलिसकर्मियों के साथ भी ऐसा ही व्यवहार किया। उन्होंने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। तहरीर के आधार पर पुलिस ने मारपीट, अभद्रता और धमकी देने जैसे आरोपों में मुकदमा दर्ज किया गया है।