गलत ट्रेन… TTE से तकरार… और फिर अचानक छलांग! इटावा में महिला की रहस्यमयी मौत ने उठा दिए कई सवाल
punjabkesari.in Thursday, Nov 27, 2025 - 07:36 AM (IST)
Etawah News: उत्तर प्रदेश के इटावा जिले से एक दर्दनाक मामला सामने आया है। जहां पटना से आनंद विहार जा रही स्पेशल ट्रेन में सफर कर रही एक महिला टीटीई से विवाद के बाद चलती ट्रेन से कूद गई, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
गलत ट्रेन में चढ़ी थी महिला
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, महिला के पास किसी दूसरी ट्रेन का टिकट था, लेकिन वह गलती से स्पेशल ट्रेन में चढ़ गई। रास्ते में टीटीई ने जब उससे टिकट मांगा तो वह सही टिकट नहीं दिखा सकी। इसी बात को लेकर दोनों के बीच बहस हो गई। टीटीई ने उससे नया टिकट बनवाने को कहा, जिस पर विवाद और बढ़ गया।
गेट पर खड़ी हुई और चलती ट्रेन से कूद गई
विवाद के कुछ ही देर बाद महिला उठकर ट्रेन के गेट पर जाकर खड़ी हो गई। साम्हों और भरथना रेलवे स्टेशन के बीच अचानक उसने चलती ट्रेन से छलांग लगा दी। गिरने से उसका एक हाथ कट गया और गंभीर चोटें आईं। जब तक जीआरपी और स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची, महिला की मौत हो चुकी थी।
पुलिस ने बरामद किए सोने के गहने और ब्लूटूथ डिवाइस
पुलिस ने बताया कि मृतका के पास से सोने की चेन और अंगूठी मिली है। उसके हाथ पर गर्म पट्टी भी बंधी थी, जिससे लग रहा है कि वह किसी चोट या बीमारी के इलाज के लिए यात्रा पर निकली थी। मौके से पुलिस को एक ब्लूटूथ डिवाइस भी मिला है, लेकिन उसका मोबाइल फोन और बैग नहीं मिल पाया है।
महिला की हुई पहचान, पति नेवी में तैनात
मृतका की पहचान आरती यादव के रूप में हुई है। वह कानपुर देहात के पुखरायां क्षेत्र, भोगनीपुर के गायत्री नगर अहरौली शेख की रहने वाली थी। जानकारी मिली है कि उसका पति भारतीय नेवी में कार्यरत है।
जांच में जुटी रेलवे और पुलिस
रेलवे और पुलिस अधिकारियों ने घटना की जांच शुरू कर दी है। शुरुआती जांच में सामने आया कि महिला एस-11 कोच के सीट नंबर 4 पर सफर कर रही थी और टिकट सही न होने की वजह से यह विवाद हुआ। फिलहाल पुलिस यह भी जांच कर रही है कि महिला के बैग और मोबाइल के गायब होने के पीछे कोई दूसरी वजह तो नहीं है।

