Smriti Irani: केन्द्रीय मंत्री ने जनसंवाद कार्यक्रम में सुनी लोगों की समस्याएं, अधिकारियों को निस्तारण के दिए निर्देश
punjabkesari.in Wednesday, May 31, 2023 - 05:36 PM (IST)

रायबरेली, Smriti Irani (शिवकेश सोनी): अमेठी की सांसद केन्द्रीय मंत्री (Union Minister) स्मृति ईरानी (Smriti Irani) ने जनसंवाद कार्यक्रमों (Mass communication programs) में जनसमस्याओं (Public problems) को सुनने के लिए रायबरेली (Raebareli) जनपद के दो दिवसीय दौरे पर जनपद के सलोन तहसील क्षेत्र के गांवों में पहुंच जनता से मुलाकात करते हुए उनकी जनसमस्याओं को सुना। अमेठी सांसद स्मृति ईरानी लगभग आधा दर्जन गांवों में जनसंवाद चौपाल के कार्यक्रमों में जगह-जगह पहुंच कर जनसमस्याओं को सुना। इस दौरान ग्रामीणों की समस्याओं को सुनते हुए अधिकारियों को तत्काल निस्तारण का आदेश देती हुई नजर आई।
बता दें कि रायबरेली से भारत सरकार की महिला एवं बाल विकास और अल्पसंख्यक मामलों की मंत्री स्मृति जुबिन ईरानी जनपद के दो दिवसीय भ्रमण कार्यक्रम के दौरान आज सलोन क्षेत्र में जनसंवाद कार्यक्रम में शामिल हुई। इस दौरान उन्होंने स्थानीय लोगों की समस्याओं को सुना तथा सम्बंधित को आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव भी इस अवसर पर उनके साथ मौजूद रहीं। केंद्रीय मंत्री स्मृति जुबिन ईरानी ने लोगों की स्थानीय समस्याओं के निस्तारण के लिए कहा कि प्राथमिकता के आधार पर इन समस्याओं का निस्तारण किया जाए तथा कार्रवाई से उन्हें अवगत भी कराया जाए।
केंद्रीय मंत्री रायबरेली में बुधवार को लगभग आधा दर्जन गांवों काँजीपुर तेलियानी, बारा, केशवापुर, सिरसिरा गांवों मे जनसंवाद चौपाल के कार्यक्रमों में पहुंच कर जनसमस्याओं को सुना तथा उनके समाधान के लिए सम्बंधित को निर्देश दिए। ईरानी ने इसी दौरान जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव के साथ काजीपुर किलियानी गांव में तैयार किए जा रहे अमृत सरोवर का भी निरीक्षण किया तथा इस सम्बन्ध में आवश्यक निर्देश दिए।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

Fast and festivals of October: इस पखवाड़े के दिन-पर्व-व्रत आदि

Maharashtra: नांदेड़ के बाद अब छत्रपति संभाजीनगर के अस्पताल में मौतें, 24 घंटे में 18 लोगों ने गवाई जान

आज जिनका जन्मदिन है, जानें कैसा रहेगा आने वाला साल

नोएडा में मुठभेड़ के दो अलग-अलग मामलों में पुलिस ने चार बदमाश किए गिरफ्तार, एक आरोपी घायल