पत्नी ने भतीजे से बनाए अवैध संबंध, फिर प्लान बनाकर पति को रास्ते से हटाया, पर 8 साल के बेटे ने खोल दी सारी पोल
punjabkesari.in Thursday, Oct 16, 2025 - 04:00 PM (IST)

बाराबंकी: यूपी के बाराबंकी से रिश्तों को कलंकित करने वाला एक मामला सामने आया है। यहां पर एक महिला ने अपने भतीजे के संग अवैध संबध बना लिए। जिसकी जानकारी उसके पति को हुई तो दोनों के बीच इस बात को लेकर अकसर झगड़ा होता रहता था। वो दोनों के रास्ते का कांटा बन रहा था, इसलिए महिला ने अपने पति को रास्ते से हटाने की साजिश रच डाली और उसकी हत्या करवा दी। इस घटना के खुलासे के बाद इलाके में हड़कंप मच गया।
जानिए पूरा मामला
जानकारी के मुताबिक, महिला ने अपने भतीजे प्रेमी को पाने के लिए अपने पति की हत्या करवा दी। मृतक का नाम हनमंत लाल था और उसकी पत्नी पूजा गौतम का परिवार में ही एक भतीजे के साथ प्रेम-प्रसंग था। इस बात की जानकारी पति को थी और दोनों के बीच हर रोज विवाद होता रहता था।
पूजा रोज-रोज के इस झगड़े से तंग आ चुकी थी। उसने अपने पति को रास्ते से हटाने का प्लान बनाया और पति की हत्या के लिए एक लाख की सुपारी दे दी।
ऐसे दिया वारदात को अंजाम
पूजा गौतम ने अपने पति की सुपारी लखनऊ में रहने वाले एक ई-रिक्शा चालक कमलेश को दी। प्लान के अनुसार, 13 अक्टूबर की शाम पूजा अपने बच्चे और पति के साथ देवा मेला घूमने गई। मेला घूमने के बाद पूजा ने जानबूझकर वही ई-रिक्शा बुक किया जिसे कमलेश चला रहा था। जब वे ताहीरपुर मोड़ के पास पहुंचे तो कमलेश और पत्नी ने मिलकर मोटरसाइकिल पर सवार हनुमंत लाल को रोका। कमलेश ने लोहे की रॉड से हनुमंतलाल के सिर पर वार कर दिया, जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई।
बेटे ने खोल दिया सारा राज
पूजा ने अपने पति की हत्या को हादसे का रूप दे दिया। लेकिन, पुलिस जांच में इस सारी वारदात का खुलासा हो गया। उसके बेटे ने ही सारा राज खोल दिया। पूजा के 8 साल के बच्चे ने उसका सारा प्लान पुलिस को बताया। जिसके बाद पुलिस ने पूजा से कड़ाई से पूछताछ की तो उसने सारा सच बता दिया। पुलिस ने आरोपी पत्नी पूजा और कमलेश दोनों को गिरफ्तार कर लिया है और हत्या में इस्तेमाल की गई सरिया, मोबाइल फोन और ई-रिक्शा बरामद हुआ है।