आगरा एक्सप्रेस-वे पर खून से लथपथ पड़ा था युवक, अखिलेश ने काफिला रोक भिजवाया मेडिकल कॉलेज

punjabkesari.in Wednesday, Mar 11, 2020 - 11:02 AM (IST)

कन्नौजः समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव इटावा के सैफई स्थित अपने पैतृक आवास से होली मनाकर लखनऊ वापस जा रहे थे। तभी उन्हें लखनऊ आगरा एक्सप्रेसवे पर तालग्राम के पास एक बाइक सवार युवक खून से लथपथ पड़ा दिखाई दिया। ये देखते ही अखिलेश ने अपना काफिला रुकवाया। अपने एस्कॉर्ट की गाड़ी से युवक को मेडिकल कालेज भेजा। बता दें अखिलेश यादव इससे पहले भी कई बार दरियादिली दिखा चुके हैं। 
PunjabKesari
बता दें कि आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर तालग्राम के पास होली के दिन सड़क हादसा हुआ जिसमें एक युवक घायल हुआ, जो खून से लथपथ सड़क पर तड़प रहा था। अखिलेश ने उसे मेडिकल कालेज भेजा। जिसके बाद वह खुद लखनऊ के लिए रवाना हो गए।
PunjabKesari
घायल वह बाइक से लखनऊ जाने के लिए एक्सप्रेसवे पर आया था। युवक जिले के ही छिबरामऊ कोतवाली क्षेत्र के ऱंधीरपुर गांव का रहने वाला है। युवक के पास से मिले आधार कार्ड से उसकी पहचान हुई है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tamanna Bhardwaj

Related News

static