Ghaziabad News: करंट की चपेट में आने से तीन मजदूरों की मौत, परिजनों में मचा कोहराम

punjabkesari.in Saturday, Aug 26, 2023 - 03:44 PM (IST)

गाजियाबाद: जिले के विजयनगर थाना क्षेत्र के सिद्धार्थ विहार समूह आवास योजना में एक निर्माण स्थल पर शुक्रवार दोपहर तीन मजदूरों की करंट की चपेट में आने से मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। तीनों की पहचान पश्चिम बंगाल के इजराइल, शुभंकर और गोकुल के रूप में हुई है। पुलिस के मुताबिक शुक्रवार को जब यह घटना हुई तब तीनों एक ट्रॉली को ऊपर की ओर खींच रहे थे, जो लोहे के तार से बंधी थी और उसमें पेंट था।

पुलिस ने बताया कि जैसे ही उन्होंने ट्रॉली खींची तो लोहे का तार बिजली के तार से छू गया, जिससे वे बेहोश होकर गिर पड़े। कोतवाली थाने के पुलिस उपायुक्त निमिष पाटिल ने बताया, उन्हें नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने कहा कि उनके परिवार के सदस्यों को सूचित कर दिया गया है। पुलिस ने तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

ये भी पढ़ें:-  इकलौती बहन को भाई ने कुल्हाड़ी से काट डाला, बोला- प्रेमी से करती थी रात भर बात

कौशांबी: उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है जहां पर दो सगे भाइयों ने अपनी बहन को कुल्हाड़ी से काट डाला। बताया जा रहा है कि बहन का सिर्फ इतना दोष था कि वह किसी गैर बिरादरी लड़के से प्यार करती थी। जब इस बात की जानकारी भाईयों को लगी तो उन्होंने इसका विरोध किया।  प्रेमी के प्यार में पागल बहन भाई से छिपकर प्रेमी से बात करती थी। बीती रात भी बात कर रही थी इसे लेकर भाई बहन में कहा सुनी हो गई। गुस्साए भाई ने बहन को कुल्हाड़ी से काट डाला। उसके बाद खुद ही थाने जाकर हत्या की जानकारी दी। यह सुनकर पुलिस के होश उड़ गए। मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने आरोपी को पकड़ लिया।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Related News

static