गिरिजापुरी बैराज की तेज धार में तैरता दिखा बाघ, वनकर्मी ड्रोन से कर रहे तलाश

punjabkesari.in Saturday, Jul 23, 2022 - 08:10 AM (IST)

बहराइच: जिले के कतरनिया वन्यजीव प्रभाग के गिरिजापुरी बैराज में गुरुवार को एक बाघ पानी में तैरता दिखा। तेज धारा के बाद बाघ किधर चला गया इसका पता नहीं चल सका है। डीएफओ के साथ अन्य वनकर्मी ड्रोन के द्वारा बाघ की तलाश कर रहे हैं।

बता दें कि जिले के गिरिजापुरी बैराज में इस समय नेपाल से पानी प्रतिदिन डिस्चार्ज हो रहा है। बैराज में काफी मात्रा में पानी भरा हुआ है। इसी के निकट से कतरनिया घाट वन्यजीव प्रभाग जंगल है। गुरुवार को बैराज में एक बाघ तैरता दिखा लेकिन पानी अधिक होने और बहाव तेज होने के चलते बाघ को तैरने में दिक्कत होने लगी।

बाघ का सिर भी पानी में कभी कभार धारा में समाहित होते होते बचा। लोगों ने बाघ के तैरने की जानकारी वन विभाग को दी। डीएफओ आकाशदीप वधावन, वन क्षेत्राधिकारी के साथ मौके पर पहुंचे। डीएफओ ड्रोन कैमरे से बाघ की निगरानी कर रहे हैं। प्राप्त ताजा जानकारी के अनुसार बाघ पानी से बाहर निकल कर जंगल से सटे आबादी वाले क्षेत्रों में पहुंच चुका है। जिसकी वन विभाग लगातार बाघ पर निगरानी बनाए हुए लेकिन बाघ को अभी पकड़ा नहीं जा सका है।

 

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ajay kumar

Recommended News

Related News

static