TIK-TOK ने युवक को पहुंचाया जेल, वजह कर देगी हैरान

punjabkesari.in Tuesday, Feb 05, 2019 - 02:02 PM (IST)

शाहजहांपुर(उप्र): सोशल मीडिया ऐप्लिकेशन TIK-TOK भारत में काफी लोकप्रिय हो रहा है। अगर आप भी इस ऐप पर वीडियो बनाकर अपलोड़ करते हैं तो थोड़ा सावधान हो जाएं। ताजा मामला उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले का है। जहां तमंचे में गोली भरने का वीडियो टिक-टॉक ऐप पर अपलोड करने वाले छात्र को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।

पुलिस अधीक्षक डॉक्टर एस चिनप्पा ने बताया कि मोबाइल फोन एप्लीकेशन TIK-TOK पर अंकित भारती नामक युवक ने एक वीडियो अपलोड किया था। वीडियो में वह बड़ी फुर्ती से अपने पैंट की जेब से तमंचा निकालकर उसमें गोली भरता दिख रहा है और अगले ही पल उसी तरह दूसरे तमंचे को भी लोड कर रहा है।

उन्होंने बताया कि सोशल मीडिया निगरानी प्रकोष्ठ ने जब वीडियो की पड़ताल की तो पता चला कि वीडियो अपलोड करने वाला युवक शाहजहांपुर शहर का है। चिनप्पा ने बताया कि कोतवाल राजकुमार तिवारी ने आरोपी अंकित भारती को गिरफ्तार कर लिया है और उसके पास से अवैध रूप से रखा गया एक तमंचा भी बरामद किया है। भारती को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Anil Kapoor

Recommended News

Related News

static