नोएडा की ACE सिटी में दर्दनाक घटना: 13वीं मंज़िल से एक साथ कूदे मां-बेटे की मौके पर मौत...सुसाइड नोट में लिखी दर्द भरी बातें
punjabkesari.in Saturday, Sep 13, 2025 - 09:09 PM (IST)

Noida News: उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित ACE सिटी सोसाइटी में शनिवार को एक हृदय विदारक घटना सामने आई, जहां एक महिला और उसके 11 वर्षीय बेटे ने 13वीं मंज़िल से छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस को घटनास्थल से एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है, जिसमें दुनिया से जाने की इच्छा का उल्लेख किया गया है। घटना थाना बिसरख क्षेत्र के अंतर्गत आती है। मां-बेटे की पहचान साक्षी चावला और उनके बेटे दक्ष चावला के रूप में हुई है। दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।
क्या है पूरा मामला?
प्राप्त जानकारी के अनुसार, साक्षी चावला अपने पति दर्पण चावला और बेटे के साथ ACE सिटी की 13वीं मंज़िल पर रह रही थीं। शनिवार को साक्षी और उनका बेटा दक्ष एक साथ बालकनी से नीचे कूद गए। घटना के समय फ्लैट में कोई और मौजूद नहीं था। सूचना मिलते ही सोसाइटी में अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय निवासियों ने पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद थाना बिसरख पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची।
क्या कहता है सुसाइड नोट?
डीसीपी सेंट्रल नोएडा शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि पुलिस को एक सुसाइड नोट बरामद हुआ है, जिसमें महिला ने दुनिया छोड़ने की बात लिखी है। प्राथमिक जांच में सामने आया है कि बेटा दक्ष मानसिक तनाव या बीमारी से जूझ रहा था और इसी कारण मां भी मानसिक रूप से टूट चुकी थीं।
पुलिस कर रही है सभी पहलुओं की जांच
पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की हर एंगल से जांच की जा रही है। पुलिस यह भी जानने की कोशिश कर रही है कि महिला और बच्चे को इस कदम के लिए किस परिस्थिति ने मजबूर किया। फिलहाल, फैमिली बैकग्राउंड, मेडिकल हिस्ट्री और सामाजिक परिस्थिति को भी जांच में शामिल किया जा रहा है।
मानसिक स्वास्थ्य पर बड़ा सवाल
यह घटना एक बार फिर समाज में मानसिक स्वास्थ्य और पारिवारिक दबावों को लेकर गहरी चिंता खड़ी करती है। विशेषज्ञों का मानना है कि ऐसी घटनाओं को टालने के लिए समाज को जागरूक होना पड़ेगा और समय रहते मनोवैज्ञानिक सहायता लेनी चाहिए।