UP: 22 IPS, 25 IAS अफसरों के तबादले, वाराणसी के DM और SP भी हटाए गए

punjabkesari.in Friday, Nov 01, 2019 - 09:20 AM (IST)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश शासन ने गुरुवार रात 22 आईपीएस और 25 आईएएस अधिकारियों के तबादले कर दिए। वाराणसी के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुरेश राव आनंद कुलकर्णी को पुलिस अधीक्षक साइबर क्राइम लखनऊ की जिम्मेदारी दी गयी है, जबकि पुलिस अधीक्षक सोनभद्र प्रभाकर चौधरी को वाराणसी का वरिष्ठ पुलिस अधीाक बनाया गया है। 

लखनऊ के जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा को वाराणसी का नया जिलाधिकारी बनाया गया है। वहीं, वाराणसी के जिलाधिकारी सुरेंद्र सिंह को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का विशेष सचिव बनाया गया है। इसके अतिरिक्त कई अन्य जिलों के जिलाधिकारी भी बदले गए हैं । प्रदेश के गृह विभाग द्वारा गुरुवार रात जारी तबादला सूची में आठ जिलों के पुलिस कप्तान बदले गए हैं । पुलिस अधीक्षक सोनभद्र प्रभाकर चौधरी को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक वाराणसी बनाया गया है ।

लुलिस अधीक्षक श्रावस्ती आशीष श्रीवास्तव को पुलिस अधीक्षक सोनभद्र, अपर पुलिस अधीक्षक साइबर क्राइम अनूप कुमार सिंह को पुलिस अधीक्षक श्रावस्ती, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अलीगढ़ मनीलाल पाटीदार को पुलिस अधीक्षक महोबा बनाया गया है । इसी प्रकार, अपर पुलिस अधीक्षक बरेली नगर, अभिनंदन को पुलिस अधीक्षक कौशाम्बी, अपर पुलिस अधीक्षक आगरा नगर, प्रशांत वर्मा को पुलिस अधीक्षक फतेहपुर बनाया गया है । 

अपर पुलिस अधीक्षक कानपुर नगर पश्चिम, संजीव सुमन को पुलिस अधीक्षक हापुड़ तथा पुलिस अधीक्षक मुरादाबाद नगर, अंकित मित्तल को पुलिस अधीक्षक चित्रकूट बनाया गया है । वाराणसी के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुरेश राव आनंद कुलकर्णी को पुलिस अधीक्षक साइबर क्राइम लखनऊ की जिम्मेदारी दी गयी है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ajay kumar

Related News

static