आज नहीं बल्कि इस दिन जारी होगी UP बोर्ड परीक्षा का परिणाम

punjabkesari.in Sunday, Apr 15, 2018 - 10:47 AM (IST)

इलाहाबादः यूपी बोर्ड की हाई स्कूल और इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा का परिणाम 15 अप्रैल को घोषित नहीं किया जाएगा। दरअसल बोर्ड सूत्रों से मिली खबर के अनुसार यूपी बोर्ड का परिणाम 28 से 30 अप्रैल के बीच जारी किया जा सकता है।

बता दें कि, खबर आ रही थी कि बोर्ड परीक्षा का परिणाम 15 अप्रैल के दिन जारी किया जाएगा, लेकिन बोर्ड की ओर से आई खबर के अनुसार बोर्ड 10वीं और 12वीं का परिणाम अप्रैल महीने के अंत में जारी होगा। कॉपियों का मूल्यांकन पूरा होने के बाद बोर्ड के अफसर परिणाम की तैयार करने में जुट गए हैं। उम्मीदवार अपना परिणाम यूपी बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट http://upresults.nic.in/, http://upmspresults.up.nic.in/ पर देख सकते हैं।

गौरतलब है कि इस बार 11 लाख से ज्यादा छात्रों ने बोर्ड परीक्षा में भाग नहीं लिया। इस पर अधिकारियों का कहना था कि नकल को रोकने के लिए उठाए गए सख्त कदमों के चलते छात्रों ने परीक्षा छोड़ी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Deepika Rajput

Recommended News

Related News

static