UP: दीपावली से पहले मिलावटखोरी पर बड़ा एक्शन! 5 करोड़ की मिलावटी सामग्री जब्त, 3 करोड़ की नष्ट

punjabkesari.in Saturday, Oct 18, 2025 - 02:44 AM (IST)

Lucknow News: उत्तर प्रदेश में दीपावली से पहले मिलावटखोरी के खिलाफ खाद्य सुरक्षा विभाग का अभियान तेज हो गया है। प्रदेशभर में चलाए जा रहे इस विशेष अभियान के तहत अब तक 2,740 छापेमारी की कार्रवाई की गई है, जिसमें 3,767 खाद्य सामग्री के नमूने एकत्र किए गए हैं। सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, अब तक 3,548 क्विंटल मिलावटी सामग्री जब्त की गई है, जिसकी अनुमानित कीमत करीब ₹4.97 करोड़ आंकी गई है। वहीं 1,871 क्विंटल सामग्री को मौके पर ही नष्ट किया गया, जिसकी अनुमानित कीमत लगभग ₹2.89 करोड़ है।

लखनऊ और बिजनौर में सबसे बड़ी कार्रवाई
इस अभियान के दौरान लखनऊ में सबसे बड़ी कार्रवाई सामने आई, जहां 223 किलो घी और 5,077 किलो खोया व मिठाई जब्त की गई। इनका बाजार मूल्य ₹26 लाख से अधिक बताया गया है, जिसे नष्ट भी कर दिया गया। वहीं बिजनौर में 15,886 किलो मिठाई और 317 कार्टन पैक्ड खाद्य उत्पाद जब्त किए गए। इनकी कुल कीमत लगभग ₹28 लाख है।

राज्यभर में सक्रिय अभियान
राज्य सरकार की इस व्यापक कार्रवाई में लखनऊ, वाराणसी, आजमगढ़, सम्भल, गाजीपुर, बाराबंकी, मुरादाबाद, कन्नौज, बिजनौर, कानपुर नगर, आगरा, मेरठ, गोरखपुर, झांसी, गाजियाबाद और रामपुर जैसे जनपदों में टीमों ने कार्रवाई की। खाद्य सुरक्षा विभाग के अधिकारियों का कहना है कि दीपावली और त्योहारों के सीजन को देखते हुए यह अभियान और भी तेज किया जाएगा। जनता से अपील की गई है कि वे मिलावटी या संदिग्ध खाद्य सामग्री की सूचना तुरंत विभाग को दें।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mamta Yadav

Related News

static