रूपए न देने पर झूठे केस में फंसाने की धमकी देते थे ''फर्जी दरोगा बाबू'', UP पुलिस ने किया गिरफ्तार

punjabkesari.in Saturday, Mar 20, 2021 - 01:24 PM (IST)

सहारनपुरः कौन इंसान ऐसा होगा जो भला पुलिस में नहीं जाना चाहेगा। ये कह सकते हैं कि पुलिस मतलब ऐसी चमकदार नौकरी जिसमें पद और रूतवा दोनों मिल जाता है। मगर इसके उलट उत्तर प्रदेश पुलिस ने फर्जी दरोगा को गिरफ्तार कर लिया है। फर्जी दरोगा बन वह लोगों से धन उगाही करता था।

बता दें कि पुलिस ने फर्जी के पास से पहचान पत्र, यूपी पुलिस की वर्दी व बेल्ट सहित अन्य सामान बरामद कर लिया है। युवक  भोले-भाले लोगों पर रौब दिखाकर उन्हें झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी देकर धन उगाही करता था।

आगे बता दें कि फर्जी दरोगा को थाना तीतरों पुलिस ने छितरगढ़ सर्विस स्टेशन के पास से गिरफ्तार कर लिया है। वहीं आश्चर्य है कि फर्जी दरोगा बन युवक सहारनपुर जनपद सहित गाजियाबाद, नोएडा, प्रयागराज,  शामली सहित अन्य जनपदों में भी लोगों से करता फर्जी तरीके से वसूली करता था।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Moulshree Tripathi

Recommended News

Related News

static