42 करोड़ की कोडीन सिरप पकड़ी गई! जौनपुर में शुभम जायसवाल सिंडिकेट का काला नेटवर्क बेनकाब—FSDA की सबसे बड़ी रेड ने मचा दिया हड़कंप

punjabkesari.in Saturday, Nov 22, 2025 - 12:49 PM (IST)

Jaunpur News: उत्तर प्रदेश में कोडीन युक्त कफ सिरप की अवैध तस्करी लगातार बढ़ती जा रही है। वाराणसी, सोनभद्र और गाजियाबाद के बाद अब जौनपुर में भी इस काले नेटवर्क का बड़ा खुलासा हुआ है। खाद्य एवं औषधि विभाग (FSDA) की टीम ने यहां हुए छापे में भारी मात्रा में कोडीन मिश्रित कफ सिरप बरामद किया, जिसने पूरे जिले में हड़कंप मचा दिया।

शैली इंटरप्राइजेज के जरिए चल रहा था पूरा खेल
जांच में पता चला कि जौनपुर की 12 दवा कंपनियों को शैली इंटरप्राइजेज नाम की फर्म के जरिए कोडीन सिरप सप्लाई की जा रही थी। यह फर्म झारखंड के रांची से संचालित होती है और शुभम जायसवाल के पिता भोला प्रसाद के नाम पर रजिस्टर्ड है। अधिकारियों के अनुसार, यह फर्म अवैध कोडीन सिरप स्मगलिंग का अहम केंद्र बन चुकी थी, जिसके जरिए लाखों बोतलें यूपी में भेजी जा रही थीं।

रिकवरी: 1,89,000 बोतलें—कीमत 42 करोड़ रुपए से ज्यादा
FSDA की टीम ने छापा मारकर 1,89,000 कोडीन मिश्रित कफ सिरप की बोतलें बरामद की हैं। इसकी बाजार कीमत 42 करोड़ रुपए से अधिक बताई जा रही है। यह अब तक की सबसे बड़ी रिकवरी में से एक मानी जा रही है। जांच में सामने आया कि इस तस्करी का नेटवर्क यूपी से लेकर झारखंड, बिहार, नेपाल और बांग्लादेश तक फैला हुआ है।

12 फर्मों के खिलाफ FIR
ड्रग इंस्पेक्टर की शिकायत पर जौनपुर कोतवाली में शैली इंटरप्राइजेज समेत 12 दवा कंपनियों के खिलाफ FIR दर्ज कर ली गई है। इन कंपनियों पर आरोप है कि उन्होंने लाखों सिरप बोतलें नकद में खरीदीं, जो कि अवैध तस्करी का हिस्सा था।

शुभम जायसवाल है मुख्य मास्टरमाइंड
सूत्रों की मानें तो इस पूरे नेटवर्क का असली मास्टरमाइंड शुभम जायसवाल है। यह सिंडिकेट चीन की तरह कोडीन कफ सिरप को नशे के बाजार में बेचकर करोड़ों रुपए कमाता था। अब एजेंसियां इनकी फाइनेंशियल ट्रेल, बैंक खातों और कनेक्शनों की जांच कर रही हैं, ताकि पूरे गिरोह को पकड़ा जा सके।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Anil Kapoor

Related News

static