UP की ट्रैफिक पुलिस खुल्लेआम कर रही अवैध वसूली, वीडियो वायरल

punjabkesari.in Saturday, Dec 29, 2018 - 11:38 AM (IST)

आगरा(बृज भूषण): यूं तो यूपी पुलिस अपने कारनामों के चलते हमेशा ही सुर्खियों में छाई रहती है, लेकिन आज एक सिपाही की वजह से फिर से यूपी पुलिस पर उंगलियां उठाई जा रही हैं। दरअसल, ताजनगरी आगरा में ट्रैफिक पुलिस की अवैध वसूली का वीडियो वायरल हुआ है। इस वीडियो में दो पुलिस कांस्टेबल ट्रक और मेटाडोर चालकों से अवैध वसूली कर रहे हैं।

मामला एत्मादउद्दौला थाना क्षेत्र के घाट तिराहे का है। यहां रामबाग, टेढ़ी बगिया, यमुना किनारा और नुनिहाई क्षेत्र से दिनभर तमाम भारी वाहन गुजरते हैं। यहां से निकलने वाली हर गाड़ी से अवैध वसूली की जाती हैं। यहां होने वाली अवैध वसूली की आए दिन वीडियों सामने आती रहती हैं, लेकिन आलाधिकारियों को कुछ नजर नहीं आता। तस्वीरों में अवैध वसूली करता दिखाई दे रहा शख्स ड्यूटी पर तैनात एचसीपी दीपक गौतम है। जो बैग रखकर वसूली करता दिखाई दे रहा है। यहां ट्रांसपोर्टर सुविधा शुल्क देकर तमाम ट्रकों को आसानी से नो एंट्री के समय भी एंट्री करवा लेते हैं। 

इस अवैध वसूली के रेट भी तय है। छः चक्का ट्रक से 100 रुपये, दस चक्का ट्रक से 200 रुपये और अन्य छोटे वाहनों से पचास रुपये लेकर उन्हें धड़ल्ले से नो एंट्री में फर्राटा भरने की छूट दे दी जाती है। जबकि आगरा में नो एंट्री में घुसने वाले ट्रकों की वजह से कई हादसे भी हो चुके है। वीडियो वायरल होने के बाद अधिकारी अब जांच की बात कह रहे हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ruby

Recommended News

Related News

static