वाराणसी के संकट मोचन मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी, चिट्ठी में लिखा 2006 से भी बड़ा होगा ब्लास्ट

punjabkesari.in Wednesday, Dec 05, 2018 - 02:39 PM (IST)

वाराणसी: उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले में विश्व प्रसिद्ध संकट मोचन मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। धमकी मिलने के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है। बताया जा रहा है कि पत्र हाथ से लिखा गया है। धमकी मिलने के बाद मामले की गंभीरता को देखते हुए मंदिर के पुजारी ने एसएसपी से मुलाकात कर उन्हें पूरी जानकारी दी।

PunjabKesariजानकारी मुताबिक सोमवार की रात मंदिर के महंत प्रो. विश्वंभरनाथ मिश्र को धमकी भरा पत्र मिला। पत्र में 2006 में हुए धमाके से बड़ा धमाका करने की धमकी दी गई है। इसके साथ ही इस धमकी को हल्के में ना लेने की भी चेतावनी दी गई है। वहीं एसएसपी ने उच्चाधिकारियों की बैठक बुलाई और पूरे मामले की जांच की जिम्मेदारी क्राइम ब्रांच को सौंपी है। क्राइम ब्रांच ने मामले से जुड़े हर पहलू पर गंभीरता से जांच शुरू कर दी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Anil Kapoor

Recommended News

Related News

static