Hardoi News: चलती कार पर स्टंटबाजी करते हुए युवकों का वीडियो वायरल, मामले की जांच में जुटी पुलिस
punjabkesari.in Sunday, Sep 03, 2023 - 05:57 PM (IST)

Hardoi News (मनोज तिवारी): उत्तर प्रदेश में शासन के सख्त निर्देशों के बावजूद चलती कारों पर स्टंट बाजी के वीडियो थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। अक्सर ऐसे वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे है हालांकि ऐसे मामलों में कार्रवाई भी हो रही है, लेकिन युवा स्टंट बाजी करने से परहेज नहीं कर रहे हैं। ऐसा ही एक ताजा मामला हरदोई जिले से सामने आया है। जहां एक कार पर 5 युवाओं के स्टंट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पुलिस के उच्चाधिकारियों ने सीओ शाहाबाद को जांच सौंप कर कार्रवाई के निर्देश दिए है।
बता दें कि मामला जिले के शाहबाद कोतवाली इलाके का है। जहां पर एक चलती कार पर शाहाबाद कस्बा निवासी सोनू अवस्थी, कैफ, मुकुल आदि 5 युवाओं के स्टंट करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि 5 युवक एक लग्जरी कर पर खड़े हुए हैं और स्टैंड बाजी करते नजर आ रहे हैं। शाहाबाद क्षेत्र के इस वीडियो को किसी ने फेसबुक पर वायरल कर दिया। जिसके बाद सोशल मीडिया पर छा गया।
ये भी पढ़ें....
- Ghosi By election: अखिलेश यादव बोले- घोसी की जनता भाजपा को हराकर पूरे देश को एक संदेश देगी
- Pilibhit News: सड़क के किनारे खड़ी पिकअप से टकराई अनियंत्रित कार, दंपती समेत 4 की मौत
वीडियो वायरल होने पर मामला पुलिस के संज्ञान में आया। पुलिस के उच्चाधिकारियों ने सीओ शाहाबाद को जांच सौंपी। वहीं, इस मामले में अपर पुलिस अधीक्षक दुर्गेश कुमार सिंह ने बताया कि वायरल वीडियो की जांच सीओ शाहाबाद को सौंपी गई है कार्यवाही की जा रही है।