शादी की खुशियां मातम में बदली, हल्दी की रस्में के दिन लेखपाल ने किया सुसाइड, कानूनगो की डांट के बाद उठाया कदम
punjabkesari.in Tuesday, Nov 25, 2025 - 04:46 PM (IST)
फतेहपुर: शादी की तैयारियों के बीच फतेहपुर जिले में एक दर्दनाक घटना सामने आई है। सुल्तानगढ़ में तैनात 25 वर्षीय लेखपाल सुधीर कुमार कोरी ने बारात निकलने से ठीक एक दिन पहले फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सोमवार देर रात तक घर में हल्दी–मेहंदी की रस्में चल रही थीं, लेकिन मंगलवार सुबह अचानक मातम पसर गया।
ड्यूटी पर न आने को लेकर कानूनगो पर डांटने का आरोप
परिवार के अनुसार, घटना की सुबह कानूनगो सुधीर के घर पहुंचे थे और ड्यूटी पर न आने को लेकर उसे डांटा था। परिवार का दावा है कि डांट सुनने के बाद सुधीर सीधे अपने कमरे में गया और दरवाजा अंदर से बंद कर लिया। जब काफी देर तक दरवाजा नहीं खुला तो परिजनों ने तोड़कर अंदर देखा, जहां सुधीर फंदे से लटका मिला। उसे देखकर मां बेहोश हो गईं और घर में चीख-पुकार मच गई।
मंगेतर काजल का रो- रोकर बुरा हाल
मौत की जानकारी मिलते ही सुधीर की मंगेतर काजल भी अपने पिता के साथ घर पहुंची। लड़ाई हुई शादी के कार्यक्रमों की बुकिंग दिखाते हुए लड़की के पिता फफक पड़े। उन्होंने बताया कि बेटे जैसी देखभाल की उम्मीद थी, पर किस्मत ने साथ नहीं दिया।
लेखपाल को SIR अभियान में सुपरवाइजर की मिली थी जिम्मेदारी
सुधीर पिछले दो वर्षों से लेखपाल के पद पर कार्यरत थे और हाल ही में उन्हें चुनाव आयोग के SIR अभियान में सुपरवाइजर की जिम्मेदारी मिली थी। बताया जा रहा है कि शादी की तैयारियों के कारण उन्होंने सोमवार को छुट्टी ली थी और इसी पर कानूनगो नाराज थे। परिवार का आरोप है कि छुट्टी देने से इनकार और डांट-फटकार के बाद सुधीर मानसिक रूप से टूट गया।
कानूनगो के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग
बहन रोशनी ने बताया कि सुबह 6 बजे कानूनगो घर आए और सुधीर को फटकार लगाई। “अगर वह घर न आते, तो आज मेरा भाई जिंदा होता,” रोशनी ने कहा। परिवार ने कानूनगो पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है और चेतावनी दी है कि न्याय मिलने तक वे शव का अंतिम संस्कार नहीं करेंगे। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया है और मामले की जांच की जा रही है।

