हैवानियत: कम राशन मिलने पर 75 वर्षीय महिला ने जताई आपत्ति, दुकानदार ने कर दी हत्या

punjabkesari.in Sunday, Apr 08, 2018 - 11:12 AM (IST)

मुजफ्फरनगरः कम राशन दिए जाने को लेकर आपत्ति व्यक्त किए जाने पर यहां उचित मूल्य की एक दुकान के दुकानदार ने 75 वर्षीय एक महिला की कथित तौर पर पीट-पीट कर हत्या कर दी। फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

एफआईआर के मुताबिक, महिला आसी उचित मूल्य की दुकान पर राशन लेने गई थी और उसने कम राशन दिए जाने पर आपत्ति व्यक्त की। आरोपी से उसका टकराव हो गया और पीट-पीट कर महिला को मार डाला गया। घटना के बाद गांव में तनाव व्याप्त हो गया और लोगों ने कई घंटों तक पुलिस को शव नहीं सौंपा। अधिकारी ने बताया कि बाद में शव पोस्टमार्टम के लिए ले जाया गया।

सर्किल अधिकारी (सीओ) मोहम्मद रिजवान ने बताया कि महिला के बेटे भूरा की एक शिकायत पर दुकान के मालिक नसीम सहित 3 लोगों के खिलाफ एक मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि मामले के 2 अन्य आरोपी शमीम और जानू है। मामले में अभी तक किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Deepika Rajput

Recommended News

Related News

static