Crime News: किशोरी को नालंदा ले जाकर बलात्कार करने का आरोपी युवक गिरफ्तार

punjabkesari.in Thursday, Sep 21, 2023 - 04:40 PM (IST)

बलिया: उत्तर प्रदेश के बलिया जिले के मनियर क्षेत्र में एक किशोरी को कथित रूप से अगवा करके बिहार के नालंदा ले जाकर तकरीबन दो माह तक उसका कथित रूप से यौन शोषण करने के मामले में पुलिस ने आरोपी युवक को बृहस्पतिवार को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने इसकी जानकारी दी। पुलिस सूत्रों ने दर्ज प्राथमिकी के हवाले से बताया कि मनियर थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली 17 वर्षीय किशोरी को इसी साल 22 जुलाई को बिहार के नालंदा जिले के इस्लामपुर थाना क्षेत्र का निवासी राकेश पटेल अपने साथ ले गया था।

सूत्रों ने बताया कि इस मामले में किशोरी की मां की तहरीर पर राकेश के विरुद्ध भारतीय दंड संहिता की धारा 363 (अपहरण) के तहत गत 27 जुलाई को नामजद मुकदमा दर्ज किया गया था। बांसडीह के पुलिस उपाधीक्षक शिव नारायण वैस ने बताया कि पुलिस ने गत 19 सितंबर को किशोरी को मनियर बस स्टैंड के पास से मुक्त करा लिया। किशोरी ने पुलिस को बयान दिया है कि राकेश उसे अगवा कर नालंदा ले गया तथा उसके साथ तकरीबन दो माह तक बलात्कार किया।

उन्होंने बताया कि किशोरी के बयान के आधार पर पुलिस ने मुकदमे में बलात्कार के आरोप के साथ ही पॉक्सो अधिनियम की सुसंगत धारा भी बढ़ा दी है। पुलिस ने राकेश को आज ही गिरफ्तार भी कर लिया है। वैस ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Related News

Recommended News

static