चोरी के संदेह में पकड़े गए युवक की हिरासत में मौत, थानाध्यक्ष और चौकी प्रभारी निलंबित

punjabkesari.in Monday, Aug 26, 2019 - 01:50 PM (IST)

अमेठीः अमेठी जिले की इंहौना चौकी में चोरी के संदेह में हिरासत में लिए गए युवक की पुलिस हिरासत में मौत के बाद 2 पुलिस अधिकारियों को निलंबित कर दिया गया है। साथ ही मामले की मजिस्ट्रेट जांच भी कराई जा रही है।
PunjabKesari
एसपी ख्याति गर्ग ने बताया कि राम अवतार चौधरी (35) की पुलिस चौकी में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी। अवैध रूप से हिरासत में रखने और मानवाधिकार उल्लंघन का प्रथम दृष्टया दोषी पाए जाने के बाद थाना प्रभारी एंव चौकी इंचार्ज को निलंबित कर दिया गया है। उपरोक्त मामले में राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के दिशानिर्देश का अनुकरण करते हुए सबसे पहले मजिस्ट्रेट के सामने पंचायतनामा करवाया गया। उसके बाद पैनल से शव का पोस्टमार्टम करवाया गया है, जिसकी वीडियोग्राफी भी कराई गई है ।
PunjabKesari
उन्होंने बताया कि इसमें वादी की तरफ से जो भी तहरीर आएगी, उसके आधार पर मुकदमा लिखा जाएगा। ख्याति ने बताया कि अयोध्या क्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक संजीव कुमार ने भी रविवार देर शाम घटनास्थल का दौरा कर हालात का जायजा लेने के बाद जिले के अधिकारियों के साथ बैठक की।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Deepika Rajput

Recommended News

Related News

static