हॉस्टल में लगी भीष्ण आगः 2 की हुई दर्दनाक मौत, 14 गंभीर रूप से झुलसे

punjabkesari.in Thursday, Jul 20, 2017 - 09:32 AM (IST)

कानपुरः कानपुर के काकादेव थाना क्षेत्र के तुलसीनगर में स्थित एक हॉस्टल में आग लगने की वजह से 2 लोगों की झुलसकर मौत हो गई, जबकि 14 लोग गंभीर रूप से घायल हैं। वहीं घायलों का इलाज हैलेट और निजी अस्पतालों में चल रहा है।

जानकारी के मुताबिक हादसा बिल्डिंग के बेसमेंट में खड़ी एक कार में आग लगने की वजह से हुआ। करीब साढ़े पांच बजे के बीच में लगी आग ने देखते ही देखते पूरी बिल्डिंग को अपने चपेट में ले लिया। आग लगने की सूचना पुलिस और फायर ब्रिगेड की भी दी गई, लेकिन 2 घंटे तक कोई भी मौके पर नहीं पहुंचा। जिसके बाद स्थानीयों ने ही बिल्डिंग में फंसे लोगों को किसी तरह बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचाया।

दरअसल काकादेव इलाका कोचिंग का हब है और यहां सैकड़ों की संख्या में छात्र रहते हैं। जिस बिल्डिंग में आग लगी उसमें भी अवैध रूप से हॉस्टल चल रहा था। यही नहीं बिल्डिंग में फायर सेफ्टी के उपकरण भी मौजूद नहीं थे।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static