हरदोई जिले में आग का कहर, गेहूं की करीब 500 बीघा फसल राख

punjabkesari.in Sunday, Apr 14, 2019 - 03:38 PM (IST)

हरदोईः उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में शनिवार को आग लगने से कई गांव में गेंहूं की करीब 500 बीघा खड़ी फसल जलकर राख हो गयी। पुलिस सूत्रों के अनुसार जिले के सांडी ,कोतवाली शहर ,हरपालपुर और बिलग्राम थाना क्षेत्रों के कई गांव में आग लगने से गेंहूं की फसल जल गई।

ग्रामीणों ने आग बुझाने के प्रयास किये लेकिन तेज हवा के कारण आग तेजी से फैलती चली गई। आग की चपेट में आने से खेतों में खड़ा और कटा पड़ा गेंहूं आग में जलकर खाक हो गया। ग्रामीणों के अनुसार दमकल की गाडिय़ों के देर से मौके पर पहुंचने के कारण दमकल कर्मियों को लोगों के गुस्से का शिकार होना पड़ रहा है।

अधिकांश स्थानों पर गांव में खेतों के बीच से निकली बिजली लाईन में हुई स्पार्किंग बताई जा रही है। आग से किसानों को लाखों रुपए का नुक्सान हुआ है। आग से हुई क्षति का आंकलन किया जा रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tamanna Bhardwaj

Recommended News

Related News

static