परमवीर चक्र विजेता अब्दुल हमीद का 53वां शहादत दिवस, इस शूरवीर ने तोड़ी थी पाकिस्तानी सेना की कमर

punjabkesari.in Monday, Sep 10, 2018 - 02:50 PM (IST)

जौनपुरः वर्ष 1965 में भारत-पाक युद्ध के महानायक परमवीर चक्र विजेता अमर शहीद वीर अब्दुल हमीद का 53 वां शहादत दिवस सोमवार को यहाँ पूरी शिद्दत से मनाया गया। इस अवसर पर शहीद स्मारक में मोमबत्ती और अगरबत्ती जलाकर उन्हें श्रद्धाजंलि दी गई।

शहीद स्मारक पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए लक्ष्मीबाई ब्रिगेड की अध्यक्ष मंजीत कौर ने कहा कि शहीद अब्दुल हमीद का जन्म उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले के धामूपुर गाँव में 12 सितंबर को हुआ था। उन्होंने कहा कि वीर अब्दुल हमीद भारतीय सेना में तैनात थे।

कौर ने कहा कि वीर अब्दुल हमीद ने 1965 की जंग के दौरान पाकिस्तान द्वारा इस्तेमाल किये गए तीन पैटन टैंकों को उड़ा दिया था। महज 32 साल की उम्र के इस नौजवान ने पाकिस्तान से हुए इस युद्ध में पाकिस्तानी सेना की कमर तोड़ी डाली थी। फोर ग्रेनेडियर के कंपनी कमांडेंट अब्दुल हमीद चौथे पैटन टैंक को नष्ट करते हुए शहीद हो गए थे। सरकार ने उन्हें परमवीर चक्र से सम्मानित किया था। पूरा देश आज उनकी शहादत को सलाम कर रहा है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tamanna Bhardwaj

Recommended News

Related News

static