संत प्रेमानंद की पदयात्रा के दौरान हुआ बड़ा हादसा, बाल-बाल बचे महाराज

punjabkesari.in Thursday, May 08, 2025 - 09:32 AM (IST)

मथुरा: संत प्रेमानंद महाराज की पदयात्रा के दौरान बुधवार को उस समय एक बड़ा हादसा होने वाला था, लोहे के भारी ट्रस का एक हिस्सा अचानक भीड़ के दबाव में गिरने लगा। महाराज इस हादसे से बाल-बाल बचे। लोहे से बना एक भारी ट्रस संत प्रेमानंद के ऊपर गिरने ही वाला था, लेकिन गनीमत रही कि कोई भी बड़ा हादसा नहीं हुआ।

जानकारी के मुताबिक, संत प्रेमानंद श्रद्धालुओं के बीच पदयात्रा कर रहे थे। उनके स्वागत के लिए मार्ग पर विभिन्न स्थानों पर सजावट और स्वागत द्वार बनाए गए थे। उनके दर्शनों के लिए भारी भीड़ जमा होने लगी। इसी दौरान एक स्थान पर लोहे से बना एक भारी ट्रस उनके स्वागत के लिए लगाया गया था, भारी भीड़ होने के कारण उसका संतुलन बिगड़ गया और वो संत  प्रेमानंद की तरफ गिरने वाला था। सेवादारों और कुछ सतर्क लोगों ने ट्रस को गिरने से बचा लिया और संत प्रेमानंद को कोई चोट नहीं आने दी। 

संत और उनके भक्त सभी सुरक्षित 
इस हादसे के दौरान भारी भीड़ में अफरा-तफरी मच गई। कई लोग घबरा गए। लेकिन, कुछ सतर्क लोगों की वजह से एक बड़ा हादसा होने से टल गया। संत प्रेमानंद महाराज और उनके सभी भक्त सुरक्षित रहे। इसका एक वीडियो भी वायरल हो रहा है। इस घटना के बाद सुरक्षा व्यवस्था में लापरवाही को लेकर श्रद्धालुओं ने चिंता दिखाई। प्रशासन ने मामले को संज्ञान में लेते हुए भविष्य में इस तरह की घटनाओं से बचने के निर्देश दिए। अब हर पदयात्रा के दौरान सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम रहेगे। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pooja Gill

Related News

static