Hardoi News: छप्पर के नीचे फौजी अस्पताल में कैंसर मरीज का चल रहा था इलाज, ACMO ने छापा मारकर किया सीज

punjabkesari.in Wednesday, May 29, 2024 - 05:52 PM (IST)

Hardoi News, (मनोज तिवारी): उत्तर प्रदेश में हरदोई के कछौना इलाके के कटियामऊ में एक ढ़ाबे पर टीन शेड में एक अवैध अस्पताल का संचालन हो रहा था जहां छप्पर के नीचे कैंसर मरीज का इलाज किया जा रहा था। एडिशनल सीएमओ ने छापा मारकर इस अस्पताल को सीज कर दिया है। एसीएमओ ने कहा कि मामले में आवश्यक कार्यवाई की जा रही है।
PunjabKesari
बता दें कि हरदोई-लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग पर कछौना कस्बे के पास कटियामऊ गांव के बाहर मुख्य मार्ग के किनारे फौजी ढाबा है। इसी ढाबे के ठीक बगल में पीछे की ओर एक अस्पताल भी है जिसका नाम है फौजी हॉस्पिटल।  इस हॉस्पिटल को टीन शेड के नीचे बनाया गया है और बाहर छप्पर के नीचे एक मरीज का इलाज किया जा रहा था जो कि कैंसर का मरीज था। यहां जनपद उन्नाव की रहने वाली पूनम का इलाज किया जा रहा था। पूनम के पति सतान ने बताया कि कैंसर के नाम से 30 हजार रुपये प्रतिमाह लिया जा रहा था और दवा के पैसे अलग से लिए जा रहे थे।
PunjabKesari
नोडल अधिकारी मनोज कुमार सिंह ने सीएचसी के अधीक्षक डॉक्टर किसलय वाजपेई के साथ छप्पर के अस्पताल में छापा डाला यहां पर मरीज मौजूद था जिससे उन्होंने पूछताछ की और उसके बाद अस्पताल को न सिर्फ सीज कर दिया बल्कि मरीज को एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कछौना भिजवाया। इस दौरान अस्पताल संचालक मौके से भाग निकला। मामले को लेकर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ रोहिताश्व कुमार ने बताया कि पूरे मामले में आवश्यक कार्यवाही की जा रही है साथ ही जिस नोडल अधिकारी के द्वारा इसका रजिस्ट्रेशन किया गया था उससे भी जवाब तलब किया जा रहा है।
PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mamta Yadav

Related News

static