Dulha Dulhan Ka Video Viral: पंडित जी ने ऐसा क्या कहा ? मंडप मे भिड़ गए दूल्हा-दुल्हन, फिर मजे लेने लगे बैठे सभी लोग
punjabkesari.in Friday, Oct 17, 2025 - 04:14 PM (IST)

Dulha Dulhan Ka Video Viral: सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें यूजर्स के द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है। दरअसल, इस वीडियो में दूल्हा-दुल्हन एक कुर्सी पर बैठने के लिए आपस में खींचातानी करने लगे। अब इस कुर्सी की लड़ाई तो सियासत में होती है लेकिन मंडप में होने लगी इसके पीछे कारण हैं शादी कराने वाले पंडित जी।
पूरा मामला विस्तार से समझिए
इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए इस वीडियो में पंडित जी की एक बात ने पूरे माहौल को हंसमुख बना दिया। यह वीडियो शादी की रस्मों के बीच हुए एक अनोखे पल को दिखाता है, जो हर किसी को हंसने पर मजबूर कर देता है। ध्यान खींच रहे इस वीडियो में दिखता है कि शादी की सभी रस्में पूरी हो चुकी हैं और दूल्हा-दुल्हन मंडप में बैठे हैं। तभी पंडितजी मजाक के मूड में आ जाते हैं और पास रखी कुर्सी की ओर इशारा करते हुए कहते हैं, ‘जो इस कुर्सी पर पहले बैठेगा, वही घर चलाएगा.’ बस, इतना सुनते ही दूल्हा-दुल्हन के बीच मजेदार जंग शुरू हो जाती है। दोनों कुर्सी पर पहले बैठने के लिए आपस में हंसी-मजाक में खींचतान करने लगते हैं। कुछ ही सेकंड की इस मस्ती में आखिरकार दुल्हन बाजी मार लेती है और कुर्सी पर पहले बैठ जाती है।
पंडित जी ने माहौल ही बना दिया
मंडप में मंत्रो की गूंज के साथ पंडित जी ने एक मजेदार माहौल भी बना दिया। दूल्हे-दुल्हन की इस एक्टिविटी से मंडप में बैठे सभी लोग जोर-जोर से हंसने लगे। यह नजारा इतना मजेदार है कि देखने वाले अपनी हंसी नहीं रोक पाते. वीडियो की खास बात यह है कि यह शादी जैसे गंभीर मौके पर भी हल्के-फुल्के पल को दिखाता है, जो हर किसी को पसंद आ रहा है. दूल्हा-दुल्हन के इस वीडियो को witty_wedding नाम के इंस्टाग्राम एकाउंट पर अपलोड किया गया है।