टाटा मोटर्स के शोरूम पर बमबाजी होने से फैली सनसनी, घटना CCTV में कैद

punjabkesari.in Wednesday, Oct 31, 2018 - 11:07 AM (IST)

प्रयागराजः उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में टाटा मोटर्स के शोरूम पर देर शाम 3 बम चलने से सनसनी फैल गई। बम चलने की घटना सीसीटीवी में कैद जरूर हुई, लेकिन हमलावरों की तस्वीर कैद नहीं हो सकी। बम फेंकने के बाद केवल धुंआ ही दिखाई दिया। लगातार 3 बम फेंकने से शोरूम का शीशा टूट गया और शीशे के बगल बैठी एक महिला घायल हो गई। घायल महिला को अस्पताल भर्ती कराया गया।

घटना सिविल लाइंस स्तिथ टाटा मोटर्स के शोरूम की है। यहां मंगलवार देर शाम अचानक हुई बमबाजी से आसपास के लोग सहम उठे। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल की जांच की। पुलिस शोरूम में हुई बमबाजी को लेकर हर एंगल से जांच कर रही है, लेकिन घटना पर कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tamanna Bhardwaj

Recommended News

Related News

static