तेज रफ्तार बस ने महिला सहित आधा दर्जन बेजुबानों को रौंदा, नाराज ग्रामीणों ने हाईवे जाम किया
punjabkesari.in Monday, Nov 17, 2025 - 02:34 PM (IST)
हमीरपुर (रवींद्र सिंह): उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले के कुरारा थाना क्षेत्र अंतर्गत झलोखर गांव के पास सोमवार एक भीषण सड़क हादसा सामने आया, जिसमें तेज रफ्तार डबल डेकर बस ने सड़क किनारे चल रहे चरवाहों को जोरदार टक्कर मार दी। इस दर्दनाक दुर्घटना में एक महिला समेत एक भैंस और करीब आधा दर्जन बकरियों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, हादसे में पिता और उसकी बेटी गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें स्थानीय लोगों की मदद से जिला अस्पताल पहुंचाया गया। दोनों का इलाज जारी है।

अनियंत्रित बस की चपेट में आने से चरवाहे और मवेशियों की मौत
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, चरवाहे अपने मवेशियों को चराकर घर वापस लौट रहे थे, तभी उरई की तरफ से आ रही तेज रफ्तार डबल डेकर बस अचानक अनियंत्रित हो गई और उनकी ओर बढ़ती चली गई। टक्कर इतनी तेज थी कि महिला और मवेशियों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। बस चालक हादसे के बाद फरार हो गया, जिसकी तलाश में पुलिस जुट गई है।

घटना से नाराज ग्रामीणों में आक्रोश
घटना के बाद ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया। स्थानीय लोगों ने दुर्घटना स्थल पर ही स्टेट हाइवे को जाम कर दिया और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। करीब एक घंटे तक हाइवे पर यातायात पूरी तरह ठप रहा। सूचना मिलते ही कुरारा थाना पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को समझाकर शांत कराया।
पीड़ित परिवार को हर संभव मदद का अधिकारियों ने दिया आश्वासन
पुलिस ने मृत महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं, मृत भैंस और बकरियों को ग्रामीणों की मदद से हटवाकर सड़क को सामान्य कराया गया। पुलिस अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि दोषी बस चालक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी और पीड़ित परिवार को हर संभव मदद दी जाएगी। घटना ने पूरे इलाके को दहला दिया है और ग्रामीणों के बीच गहरा दुख और आक्रोश व्याप्त है।

