​​​​​​रायबरेली में बोले अखिलेश- 2 चरणों के मतदान के बाद गर्मी निकालने वालों की भाप निकल गई

punjabkesari.in Tuesday, Feb 15, 2022 - 02:58 PM (IST)

रायबरेली: यूपी विधानसभा चुनाव का दूसरा चरण सोमवार को खत्म होने के बाद सभी राजनीति पार्टियां अब तीसरे चरण के मतदाताओं को साधने में लगी हुई है। इसी क्रम में मंगलवार को सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव रायबरेली पहुंचे, जहां जनता को संबोधन करने के दौरान कहा कि पहले दो चरणों के लिए हुए मतदान में भाजपा का सफाया हो गया है और जो गर्मी निकालने की धमकी देते थे उनकी भाप निकल गई। धुंआ उड़ाने वाले धुंआ हो गए। 

इसके साथ अखिलेश ने कहा कि अब जब रायबरेली मतदान करेगा तो भाजपा की हार सुनिश्चित हो जाएगी। उन्होंने कानून व्यवस्था के मुद्दे पर योगी सरकार को घेरते हुए कहा कि भाजपा सरकार में सबसे ज्यादा मौतें हिरासत में हुई हैं। गोरखपुर में वसूली करने के लिए पुलिस वालों ने व्यापारी को पीट-पीटकर मार डाला। अपराध करने के बाद आईपीएस अधिकारी फरार है और पुलिस वाले एक दूसरे अपराधी को क्रिकेट खेलने के लिए पिच बनवा रहे हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Imran

Recommended News

Related News

static