बदायूं: मां की गोद से छिटककर गिरे बच्चे को डंपर ने कुचला, मौत से परिजनों में मचा कोहराम

punjabkesari.in Sunday, May 26, 2024 - 09:50 AM (IST)

बदायूं: जिले के दातागंज थानाक्षेत्र में दिल दहला देने वाला हादसा हुआ है। मां की गोद से छिटककर सड़क पर गिरे मासूम को डंपर ने कुचल दिया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। थाना उसहैत क्षेत्र के गांव भंद्रा के पास डंपर ने पीछे से बाइक सवार दंपती को टक्कर मारी दी। महिला की गोद में बैठा सवा महीने का बच्चा सड़क पर जा गिरा और डंपर का पहिया उसके ऊपर चढ़ गया। दंपती ने मासूम के शव का पोस्टमार्टम कराने से मना कर दिया और शव अपने साथ गांव ले गए।

उसहैत क्षेत्र के गांव भंद्रा के पास हुआ हादसा
कस्बा उसहैत के वार्ड चार निवासी मुर्शीद पुत्र छोटे शनिवार दोपहर लगभग दो बजे अपनी पत्नी मीना और सवा महीने के बेटे अफरान के साथ अपनी रिश्तेदारी दातागंज जा रहे थे। वह थाना उसहैत क्षेत्र के गांव भंद्रा के पास पहुंचे। डंपर ने पीछे से उनकी बाइक को टक्कर मार दी। बाइक का संतुलन बिगड़ गया। मीना की गोद से मासूम अफरान छिटककर सड़क पर जा गिरा। मीना उसे उठाने के लिए बढ़ी लेकिन डंपर का पहिया मासूम के ऊपर चढ़ गया। बच्चे की मौत हो गई। मीना बेसुध हो गई। हादसे के बाद मौके पर भीड़ जमा हो गई। डंपर के चालक को डंपर सहित पकड़ लिया और पुलिस को सूचना दी।

मौत के बाद परिवार में कोहराम
सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने चालक को पकड़कर थाने ले गई। दंपती ने शव का पोस्टमार्टम कराने से मना कर दिया। मासूम का शव घर ले गए। मौत के बाद परिवार में कोहराम मचा है। मुर्शीद ने डंपर चालक के खिलाफ तहरीर दी है। बच्चे की मौत के बाद परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ajay kumar

Related News

static