बहराइच धर्म परिवर्तन मामले में बड़ी कार्रवाईः 22 लोगों के खिलाफ केस, 11 को भेजा जेल

punjabkesari.in Tuesday, Jul 11, 2023 - 04:34 PM (IST)

बहराइच: जिले के सिद्धनपुरवा गांव में धर्म परिवर्तन के मामले में पुलिस ने 22 लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया। इनमें  एक पादरी समेत 11 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। जबकि महिलाओं को मौके पर जमानत दे दी गई है। कोतवाली नानपारा अंतर्गत ग्राम पंचायत कोटवा के मजरा सिद्धनपुरवा गांव में एक ग्रामीण ने घर पर चर्च जैसा भवन बनाया है। यहां पर प्रार्थना सभा के नाम पर बहुसंख्यक समाज का धर्म परिवर्तन कराने का आरोप लगा है। बजरंग दल के विभाग संयोजक दीपक श्रीवास्तव की अगुवाई में शनिवार को मौके पर पहुंच कर पुलिस से मुकदमा दर्ज करने की मांग की।

dharm-parivartan

क्या है पूरा मामला?
दरअसल पूरा मामला सीमावर्ती बहराइच जिले में नानपारा क्षेत्र के कोटवा सिद्दन पुरवा गांव में रविवार का है। जहां प्रार्थना सभा के नाम पर लोगों को हिंदू धर्म के प्रति भड़काया जा रहा था। लोगों को ईसाई धर्म के प्रति प्रेरित किया जा रहा था।  जानकारी मिलते ही मौके पर विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल के विभाग संयोजक दीपक श्रीवास्तव पहुंच गए और विरोध किया। विवाद इनता बढ़ गया कि लोगों के बीच मारपीट भी शुरू हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच गई। साथ ही 10 लोगों को मौके से गिरफ्तार किया गया। वहीं दूसरी ओर 19 लोगों के खिलाफ संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है। 

PunjabKesari

बजरंग दल के प्रभारी की तहरीर पर 22 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्जः प्रभारी निरीक्षक
प्रभारी निरीक्षक हेमंत कुमार गौड़ ने बताया कि बजरंग दल के प्रभारी की तहरीर पर 22 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। कोतवाल ने बताया कि 11 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है जबकि महिलाओं को एसडीएम कोर्ट से जमानत मिल गयी उन्होंने बताया कि सभी के विरुद्ध शांति भंग की कार्रवाई की गई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ajay kumar

Related News

static